Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिए गए बेल्ट ग्रेडिग टेस्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 06:39 PM (IST)

    गांव रावलधी बाईपास स्थित शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स एकेडमी में सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के बेल्ट ग्रेडिग टेस्ट लिए गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के लिए गए बेल्ट ग्रेडिग टेस्ट

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: गांव रावलधी बाईपास स्थित शहीद भगत सिंह स्पो‌र्ट्स एकेडमी में सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट खिलाड़ियों के बेल्ट ग्रेडिग टेस्ट लिए गए। जिनका परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने आप को बेल्ट के साथ बदला और यलो बेल्ट व आरेंज बेल्ट प्रदान की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकेडमी के कोच राजेश तक्षक ने बताया कि इस अवसर पर अपने क्षेत्र से खेलों इंडिया में जाने वाले खिलाड़ियों को आम आदमी पार्टी के नेता धनराज कुंडू ने मेहनत व लगन से खेलने व मेडल लाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मनोज यादव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने मेडल लाने पर प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख रूपये देने की घोषणा भी की।

    इस अवसर पर उमेद सिंह तक्षक, मा. हंसराज कालियावास, सुरेंद्र रावलधी, कोलहड़ रावलधी, महिला प्रशिक्षक सुदेश तक्षक, संदीप फौजी, विजयपाल कालियावास, नरेश मिर्च, लोक गायक राजेश थुरानिया, रविद्र तक्षक, राकेश कलकल, ओमबीर महराणा, कुलवंत एडवोकेट, सचिन कोच, कोच सुनील नायक, कराटे संघ के वाइस चेयरमैन जोगेंद्र फौगाट, चांद पहलवान, साहिल शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।