श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के तहत एक लाख एक हजार रुपये भेंट किए
संवाद सहयोगी बहल श्रीराम मन्दिर समर्पण निधि अभियान के तहत कस्बे के पूर्णमल लालावासिया ने एक ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बहल : श्रीराम मन्दिर समर्पण निधि अभियान के तहत कस्बे के पूर्णमल लालावासिया ने एक लाख एक हजार एक सौ रुपये की राशि भेंटकर समर्पण निधि के भागीदार बनने का सौभाग्य हासिल किया है। पूर्णमल ने यह राशि पूर्व भू वैज्ञानिक सुभाष व आरएसएस के प्रांत पर्यावरण प्रमुख रमेश व रामभक्तों की टोली को भेंट की। इसको लेकर रामभक्तों की टोली में उत्साह का संचार हुआ है और कसबे में समर्पण निधि के कार्य ने जोर पकड़ लिया है। इसी अभियान के तहत बहल मंडल के विभिन्न गांवों में समर्पण निधि का कार्य तेजी पकड़ चुका है। बरालू, ढाणा जोगी, पाजू, सुरपुराकलां, सुरपुराखुर्द, बहल, मिठ्ठी और पातवान में अभियान प्रगति पर है। इस अवसर पर रविद्र मंढोली, विजय सिरसी, सतपाल सुधीवास, मेचू, रितेश, सुरेश पातवानियां, मोती लाल, मनमोहन आनंद पतवानीय डा. एनपी गौड़, सुनील शर्मा, योगेश अभय सिंह यादव, कृष्ण केडिया, सागरमल, मनीष गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।