बाढड़ा को मिला स्वर्ण जयंती पार्क, चालक प्रशिक्षण केंद्र, वर्षों पुरानी लंबित मांगों को किया पूरा
सीएम मनोहर लाल के दादरी दौरे में बाढड़ा उपमंडल की लंबित मांगों को पूरा करने की स्वीकृति मिली है। इनमें क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए चालक प्रशिक्षण केंद ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : सीएम मनोहर लाल के दादरी दौरे में बाढड़ा उपमंडल की लंबित मांगों को पूरा करने की स्वीकृति मिली है। इनमें क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए चालक प्रशिक्षण केंद्र व एक करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती पार्क निर्माण प्रमुख है। उपमंडल की लगभग 70 ग्राम पंचायतों के लिए पचास करोड़, सिचाई विभाग की नहरों, छह बिजली सब स्टेशनों, कार्यकारी अभियंता कार्यालय समेत खंड कृषि कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। दादरी जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रगति रैली को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह व विधायक सोमबीर सिंह दादरी क्षेत्र व बाढड़ा में पूर्व विधायक सुखविद्र मांढी अपनी टीम के साथ प्रचार अभियान में जुटे थे। जिन्होंने भीड़ जुटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने प्रत्येक गांव में पंचायत प्रतिनिधियों के मांग पत्रों को भी एकत्रित किया। क्षेत्र के सिरसली प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करने के बाद सवा सौ करोड़ वाले नीमड़ बडेसरा प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास कर सीएम ने कार्य को हरी झंडी दी। जनसभा में बाढड़ा उपमंडल को चालक प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र मिला है। यह मांग वर्ष 2019 में भी सुखविद्र मांढी ने उठाई थी। लेकिन बजट की कमी के कारण अब स्वीकृति मिल पाई। लोगों के घूमने के लिए लंबे समय से अधर में रही स्वर्ण जयंती पार्क योजना को भी अब स्वीकृति दे दी गई है। ढाई करोड़ से लेकर 35 लाख तक के कम्युनिटी हाल, आंबेडकर भवन, सड़क मार्ग समेत उपमंडल की लगभग 70 ग्राम पंचायतों के लिए पचास करोड़, सिचाई विभाग की लोहारू फीडर, डूडीवाला डिस्ट्रीब्यूटरी, अटेला डिस्ट्रीब्यूटरी, उमरवास भारीवास, टोडी, माईनर, लोहारू केनाल, बलाली माईनर, कुब्जा माईनर, बधवाना डिस्ट्रीब्यूटरी के लिए पचास करोड़ व गोकल, गोठड़ा, झोझूकलां, बाढड़ा लोकल, गोपालवास इत्यादि पांच बिजली सब स्टेशन, बाढड़ा में कार्यकारी अभियंता कार्यालय व झोझूकलां व बाढड़ा में उपमंडल अधिकारी कार्यालयों के नए भवन, 30 गांवों के स्कूलों में साइंस व कला संकाय प्रयोगशाला, पीने के पानी के लिए 24 गांवों में बोर व जलापूर्ति लाइन के लिए बीस करोड़ की घोषणा की गई है। पूर्व विधायक सुखविद्र मांढी व सहकारी बैंक निदेशक सुधीर चांदवास ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने क्षेत्र के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं। कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र को स्वीकृति मिलने पर पंचायत समिति चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में खुशियां मनाई। कार्यकर्ताओं ने सीएम मनोहर लाल, सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व विधायक सुखविद्र मांढी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ग्रामीण विकास पर पूरा ध्यान केंद्रित कर हजारों करोड़ का बजट आवंटित कर सराहनीय कदम उठा रही है। इससे क्षेत्र के बेरोजगारों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर कर्मबीर नांधा, भिवानी जिला प्रभारी राजेंद्र वत्स, मंडल अध्यक्ष मंगल गोपी, विद्यानंद हंसावास, प्रदीप रूदड़ौल, मंजीत पहलवान, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रविद्र कोच, जयबीर ठेकेदार, मंजीत सैन, धोलिया मांढी, नरेश कादयान, सरपंच राजेश धारणी, जगदीश बीडीसी, सरपंच राजेश पंचगावां, अजीत सरपंच कारी, विनोद कारी, सतपाल सिंह धारणी, सूरजभान कारी, धनसिंह कारी भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।