Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्री कृष्ण गो सेवा सदन में भव्य मंगल आरती में उमड़े श्रद्धालु, अन्नकूट वितरण भी किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2020 07:14 AM (IST)

    दादरी के दिल्ली बाईपास स्थित श्री कृष्ण गो सेवा सदन गोशाला में भव्य मंगल आरती एवं अन्नकूट वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत सच्चानाथ के आशीर्वाद व साध्वी कौशल महाराज प्रणामी मंदिर गौरव दीक्षित राधे राधे के सानिध्य में सैकड़ों गो सेवकों महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने गो पूजन किया।

    श्री कृष्ण गो सेवा सदन में भव्य मंगल आरती में उमड़े श्रद्धालु, अन्नकूट वितरण भी किया

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के दिल्ली बाईपास स्थित श्री कृष्ण गो सेवा सदन गोशाला में भव्य मंगल आरती एवं अन्नकूट वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत सच्चानाथ के आशीर्वाद व साध्वी कौशल महाराज प्रणामी मंदिर, गौरव दीक्षित राधे राधे के सानिध्य में सैकड़ों गो सेवकों, महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने गो पूजन किया तथा गोशाला परिसर की परिक्रमा की तथा 251 दीपकों से गो माता की मंगल आरती की। तत्पश्चात साध्वी कौशल महाराज एवं गौरव दीक्षित ने हिदू धर्म में गो सेवा के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर डा. राजेश शर्मा द्वारा अन्नकूट भंडारा भी लगाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दादरी के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी गोशाला का अवलोकन किया तथा गो सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कैलाश रिटोलिया उपप्रधान, शंकर लाल बंसल कोषाध्यक्ष, डा. सुभाष जैन महासचिव, गौरी शंकर सिघल सचिव, प्रदीप चिड़िया वाले, विजय कुमार गर्ग, आनंद गोयल, मास्टर शिवचरण, कपिल ऐरन, नवीन, सत्यनाराण गुप्ता, राहुल मराठा, राजेश सांगवान, गंगाराम बिरोहडिया, लख्मीचंद बधवानिया, बिरजू, जगदीश आदमपुरिया, विजय कुमार, विनोद गुप्ता नरेन्द्र, प. बलवीर, हुकमसिह, राहुल सोनी, रामअवतार इत्यादि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें