Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराये के घरों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, 6 माह से नहीं मिला किराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 01:11 AM (IST)

    जागरण संवाददाता भिवानी बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत सुधारने के लिए बने आंगनबाड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    किराये के घरों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, 6 माह से नहीं मिला किराया

    जागरण संवाददाता, भिवानी :

    बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत सुधारने के लिए बने आंगनबाड़ी केंद्र खुद किराये के भवनों में चल रहे हैं। खास बात यह कि इनको छह-छह माह तक किराया नहीं मिलता। कई बार तो साल भर तक किराया नहीं मिलता। वह भी तब है जब शहर में मात्र 1500 रुपये प्रति माह किराया ही मिल रहा है। यही हाल राशन का भी बना है। समय पर राशन नहीं मिलने से दिक्कतों से जूझना पड़ता है। अभी भी छह माह से आंगनबाड़ी केंद्रों को किराये का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दैनिक जागरण की टीम ने हालु मोहल्ला, अशोका कालोनी, कृष्णा कालोनी, पुराना बस अड्डा आदि क्षेत्रों के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा किया। कई केंद्र बंद मिले तो कुछ वर्कर्स ने बताया कि किराया अब तक नहीं आया है। कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन यह कहा जाता है जल्द भेज दिया जाएगा।

    -------------

    आंगनबाड़ी केंद्र में इनका होना जरूरी

    आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि एक आंगनबाड़ी केंद्र का किराया प्रति माह 1500 रुपये निर्धारित किया गया है। केंद्र में कम से कम एक कमरा, रसोई घर और स्टोर का होना जरूरी है। इस महंगाई के दौर में कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन अभी तक किराया बढ़ाया नहीं गया है।

    ---------

    केंद्रों में खाना बनाने की इनकी होती है जिम्मेदारी

    आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का खाना बनाने की जिम्मेदारी सप्ताह में तीन दिन स्वयं सहायता समूह की महिला की होती है। उसे प्रति बच्चा एक रुपये 60 पैसे मिलते हैं। हल्दी और आलू वह खुद लेकर आती हैं। उनको भी कई-कई माह तक रुपये नहीं दिए जाते। बाकी तीन दिन तक हेल्पर खाना बना कर देती हैं।

    ---------------

    कल की हड़ताल में भी उठेगा किराएगा मुद्दा

    आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि किराया बढ़ाने की मांग पांच सितंबर को होने वाली हड़ताल में भी उठाया जाएगा। इसके अलावा अन्य मांग भी जोर शोर से उठाई जाएंगी।

    -----------

    किराए के लिए आला अधिकारियों को भेजा है पत्र

    आंगनबाड़ी केंद्रों के किराये के लिए आला अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उम्मीद की जानी चाहिए बहुत जल्द किराया राशि आ जाएगी। सभी जरूरी सामान समय पर देने का प्रयास किया जाता है।

    प्रीनिता गोस्वामी, अतिरिक्त कार्यकारी कार्यक्रम अधिकारी

    भिवानी।