Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी व अन्य सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने दिया धरना

    ईडी व अन्य सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध कांग्रेस के बैनर तले बुधवार को दादरी के लघु सचिवालय के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले राहुल गांधी और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूछताछ सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है। राजनीतिक दुर्भावना के चलते भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके नेताओं को परेशान कर रही है। सरकार की इन्हीं दुर्भाग्यपूर्ण नीतियों व्यवहार और रवैया के चलते स्वतंत्र एजेंसियों की साख और विश्वसनीयता घट रही है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस मामले में पहले भी कांग्रेस नेताओं की जांच हो चुकी है। जब जांच में कुछ भी गलत सामने नहीं आया तो साल 2016 में इस केस को बंद कर दिया गया था।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 11:35 PM (IST)
    Hero Image
    ईडी व अन्य सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने दिया धरना

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : ईडी व अन्य सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध कांग्रेस के बैनर तले बुधवार को दादरी के लघु सचिवालय के सामने कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले राहुल गांधी और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूछताछ सिर्फ एक राजनीतिक साजिश है। राजनीतिक दुर्भावना के चलते भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके नेताओं को परेशान कर रही है। सरकार की इन्हीं दुर्भाग्यपूर्ण नीतियों, व्यवहार और रवैया के चलते स्वतंत्र एजेंसियों की साख और विश्वसनीयता घट रही है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि इस मामले में पहले भी कांग्रेस नेताओं की जांच हो चुकी है। जब जांच में कुछ भी गलत सामने नहीं आया तो साल 2016 में इस केस को बंद कर दिया गया था। लेकिन द्वेषपूर्ण राजनीति और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एक बार फिर नेशनल हेराल्ड मामले को खोला गया है जबकि इस मामले में ना किसी तरह की मनी लांड्रिग हुई है और ना ही गांधी परिवार ने किसी तरह का मुनाफा कमाया। ऐसे में यह ईडी का मामला बनता ही नहीं है। स्पष्ट है कि सरकार विरोधी दलों को कुचलने के लिए उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को भाजपा इस्तेमाल कर रही है। पहले मध्यप्रदेश और अब महाराष्ट्र में सरकार को गिराने के लिए भी ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश में बढ़ती महंगाई, अग्निपथ योजना से परेशान आमजन की सुनवाई नहीं हो रही। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विपक्ष द्वारा संसद में बार-बार इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। लेकिन सरकार जानबूझकर ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ईडी जैसी संस्थाओं को आगे कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र संस्थाओं के दुरुपयोग व पेगासस जैसे जासूसी साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधानपालिका को असहाय बनाया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये रहे मौजूद

    इस मौके पर पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, किसान नेता राजू मान, अनिल धनखड़, धर्मेंद्र सांगवान, अमन डालवास, नितिन जांघू, जोरावर सांगवान, लीला समसपुर, सुनील सांगवान, सतवीर फौगाट, करतार सांतौर, प्रीतम चेयरमैन, जोगिद्र सिंह, डा. ओमप्रकाश, सोमेश सांगवान, सतवीर ठेकेदार, अमन असावरी, सूरज फौगाट, विकास कुमार, वरुण जांगड़ा, राजेश पिचौपा, प्रवीन यादव, जयभगवान, सूबेदार सुखबीर सिंह, रमेश मोरवाल इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।