Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवोत्थान एकादशी पर सभी मैरिज पैलेस बुक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2020 07:02 AM (IST)

    जागरण संवाददाता भिवानी देवोत्थान एकादशी का साहवे पर शहर में 500 से ज्यादा शादियां होनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    देवोत्थान एकादशी पर सभी मैरिज पैलेस बुक

    जागरण संवाददाता, भिवानी : देवोत्थान एकादशी का साहवे पर शहर में 500 से ज्यादा शादियां होनी है। सभी मैरिज पैलेस, धर्मशाला आदि बुक हो चुके हैं। प्रशासन की शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाने के बाद उनकी चिता बढ़ गई है कहीं उनका मैरिज पैलेस सील न कर दिया जाए। दो बैंक्वेट हाल संचालकों ने बुकिग आज कैंसिल इसलिए कर दी कि शादी समारोह के आयोजक एक हजार के लगभग लोगों के लाने पर अड़े थे। इसके लिए 72 घंटे कोरोना टेस्ट की शर्त भी उनके लिए परेशानी का सबब बनी है। नहीं मिल रहे काम करने वाले कोरोना टेस्ट की शर्त होने के बाद वाटिका में काम करने वाले, हलवाइयों के यहां काम करने वाले नहीं मिल रहे हैं। इससे शादी समारोह में काम करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली फिटिग करने वाले, टेंट लगाने वाले, कैटरर्स आदि को सबसे ज्यादा दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। कोरोना काल एकबार फिर पड़ सकता है भारी बैक्वेट हाल संचालक एवं फूल विक्रेता सोनू ने बताया कि कोरोना ने एकबार शादियों के सीजन में काम को प्रभावित किया है। 200 लोगों के समारोह में आने की शर्त ओर कोरोना टेस्ट के चलते मुसीबत आ गई हैं। घोड़ा बग्गी और बैंडबाजा का काम भी प्रभावित अचानक 200 लोगों के शादी समारोह में आने की शर्त पर उनका काम भी बहुत प्रभावित हुआ है। अनेक घोड़ा बग्गी ओर बैंडबाजा धारकों ने भाईचारा में बुकिग कर रखी हैं। हमने भी आदमी रख लिए हैं। लेकिन जब समारोह में आदमी ही कम होंगे तो बुकिग कैंसिल होने का डर बना है। देवोत्थान एकादशी से उम्मीद जगी थी कि काम में सुधार होगा लेकिन अब तो दिक्कत बढ़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें