Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धान नहीं लगाने वाले 16 गांवों को सम्मानित करेगा कृषि विभाग, पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 08:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने जिला के धान उत्पादक किसानों से पराली

    Hero Image
    धान नहीं लगाने वाले 16 गांवों को सम्मानित करेगा कृषि विभाग, पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने जिला के धान उत्पादक किसानों से पराली नहीं जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि पराली को गोशाला में दान दें या घर पर चारा के रूप में इस्तेमाल करें। किसी व्यक्ति ने धान कटाई के बाद पराली जलाई तो उसके खिलफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमेधा मिश्रा से वीडियो कांफ्रेंस पर बातचीत के बाद उपायुक्त ने कहा कि पराली जलाने से भूमि के उपजाऊ तत्व नष्ट हो जाते हैं। इससे प्रदूषण फैलता है और अनेक जीव-जंतुओं की जान चली जाती है। उपायुक्त ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। दादरी जिले में 16 गांव ऐसे हैं जो कि धान की रोपाई करना छोड़ चुके हैं और अब दूसरी फसलें लगा रहे हैं। इन गांवों की पंचायतों को कृषि विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार पराली जलाने का एक भी मामला सामने नहीं आया। इस बार भी वे पराली का सदुपयोग करें तो यह भू रक्षा और प्राणी रक्षा की दिशा में सकारात्मक प्रयास होगा। इसके विपरीत किसी व्यक्ति ने पराली जलाई तो फिर वह कानूनी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप गोदारा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कृषि अधिकारियों को पराली जलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. बलवंत सहारण ने बताया कि रसोई को सेहत के लिए लाभदायक बनाने का भी एक अभियान शुरू किया गया है। पोषण माह में कृषि विभाग किचन गार्डनिग, औषधीय पौधों की खेती और खेतों को साफ-सुथरा रखने के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। इस मौके पर तकनीकी सहायक डा. ईश्वर जाखड़ भी उपस्थित रहे।