Move to Jagran APP

उपलब्धि : प्रदेश भर के निजी, सरकारी स्कूलों में अव्वल रहा सारंगपुर का सरकारी स्कूल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले के गांव सारंगपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 11:41 PM (IST)Updated: Fri, 17 Aug 2018 11:41 PM (IST)
उपलब्धि : प्रदेश भर के निजी, सरकारी स्कूलों में अव्वल रहा सारंगपुर का सरकारी स्कूल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले के गांव सारंगपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पूरे प्रदेश के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में मार्च 2017 में आयोजित की गई सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया है। इससे पहले वर्ष 2011 की सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा में विद्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया गया था। विद्यालय की इस उपलब्धि पर तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा विद्यालय के प्राचार्य को सम्मानित भी किया गया था। इस सफलता के पीछे विद्यालय के प्राचार्य सत्यवीर ¨सह का कुशल प्रबंधन व नेतृत्व है।

loksabha election banner

सत्यवीर ¨सह ने 13 मार्च 2008 को विद्यालय में बतौर मुख्य अध्यापक पदभार ग्रहण किया था। उस समय विद्यालय में कुल 56 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते थे। लेकिन वर्तमान में अकेले दसवीं कक्षा में 111 तथा बारहवीं कक्षा में 176 बच्चों ने परीक्षा दी। सत्र 2016-17 में दसवीं कक्षा के कुल 75 विद्याíथयों में से 70 तथा 12वीं कक्षा में कुल 89 विद्याíथयों में से 67 ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। प्राचार्य सत्यवीर ¨सह ने जिस समय विद्यालय में पदभार ग्रहण किया था उस समय यहां केवल सात कमरे थे। लेकिन अब विद्यालय का भवन 15 कमरों से सुसज्जित है। प्राचार्य सत्यवीर ¨सह बताते है कि विद्यालय की इस उपलब्धि में शिक्षा विभाग व सरकार का भी पूरा सहयोग रहा है। फिलहाल आसपास के गांवों से बच्चों को सारंगपुर के सरकारी स्कूल में लाने व ले जाने के लिए रोडवेज द्वारा 9 बसें भी उपलब्ध करवाई गई है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल ने प्राचार्य, स्टाफ सदस्य व ग्रामीणों को बधाई दी है। विद्यालय का इतिहास

वर्ष 1985 में गांव सारंगपुर में मिडिल स्कूल की स्थापना हुई। उसके बाद सन 1999 में विद्यालय को दसवीं कक्षा तक अपग्रेड किया गया। वर्ष 2012 में विद्यालय को बारहवीं कक्षा तक अपग्रेड कर दिया गया। सारंगपुर स्कूल की उपलब्धियां

विद्यालय ने सत्र 2010-11 में पूरे प्रदेश में आयोजित सेकेंडरी परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने विद्यालय के प्राचार्य को सम्मानित किया। वर्ष 2012-13 में विद्यालय राज्य में प्रथम रहा। सत्र 2013-14 व 2015-16 में विद्यालय को दो बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसके अलावा सत्र 2014-15 और 2015-16 में मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना में जिला भर में विद्यालय द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इन्होंने दी बधाई

पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर सरपंच सुरेश, एसएमएस प्रधान बनवारी, पूर्व सरपंच राजबीर, राजपाल नंबरदार, राजपाल, मेजर मीर ¨सह, दयाचंद पूनिया, भरत ¨सह, मा. कृष्ण कुमार, सत्यवीर पंच, बहादुर ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, सरपंच राजेंद्र ¨सह, सारंगपुर के पूर्व सरपंच राजेश कुमार, सरपंच लाला, सरपंच सत्यनारायण रामपुरा, सरपंच अनिल कुमार, सरपंच जयलाल, मुंशीराम, सरपंच राजपाल, सरपंच सुरेंद्र ¨सह, जिला परिषद उपचेयरमैन मुकेश कुमार, सरपंच अशोक कुमार, कमल ¨सह प्रधान लोहानी ने विद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों व विद्याíथयों को बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.