Haryana News: भिवानी में कुएं में गिरने से युवती की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बाढड़ा के काकड़ौली हठ्ठी गांव में एक 25 वर्षीय युवती की कुएं में गिरने से दुखद मौत हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच में पता चला कि युवती मानसिक रूप से परेशान थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत का मामला दर्ज किया है।

संवाद सहयोगी, बाढड़ा (भिवानी)। गांव काकड़ौली हठ्ठी में कुएं में गिरने से युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर दादरी के सरकारी अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।
मृतका की पहचान काकड़ौली हठ्ठी निवासी करीब 25 वर्षीय युवती के रूप में हुई है। सरकारी अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि युवती का परिवार खेत में बने मकान पर रहता है और वहीं पर कुआं है।
बीती रात को युवती का पैर फिसलने के कारण वह गहरे कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया। बुधवार सुबह बाढड़ा पुलिस थाना से दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सोमबीर ने बताया कि मृतका के पिता के बयान दर्ज किए गए हैं।
जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था। पैर फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामले में इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।