Haryana News: भिवानी में अवैध रूप से चल रही थी मेडिकल लैब, सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर किया भंडाफोड़
भिवानी के तोशाम में सीएम फ्लाइंग ने गांव मिरान में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे आदर्श लैब कलेक्शन सेंटर पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग से बिना पंजीकरण के यह सेंटर प्रवीण नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था जहां गलत तरीके से टेस्ट किए जा रहे थे। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और लैब को नियमों के विरुद्ध पाया।

संवाद सहयोगी, तोशाम (भिवानी)। गांव मिरान में सीएम फ्लाइंग ने बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे आदर्श लैब कलेक्शन सेंटर पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी अनुसार इस सेंटर का स्वास्थ्य विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और यहां पर प्रवीण पुत्र मंगतराम निवासी सिवानी द्वारा गलत तरीके से टेस्ट किए जा रहे थे।
शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने रोहतक और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग टीम में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, डॉ. हर्ष एएसएमओ पैथोलाजिस्ट, डॉ. चंद्रशेखर एएसएमओ पैथोलाजिस्ट, अनिल कुमार लैब टेक्नीशियन और थाना तोशाम पुलिस शामिल रही।
टीम ने मौके पर जाकर लैब का निरीक्षण किया और सैंपल लेने की प्रक्रिया व दस्तावेजों की जांच की। प्रथम दृष्टया लैब बिना अनुमति और नियमों के विपरीत संचालित पाई गई। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि अवैध लैब चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। पुलिस ने भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।