Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चरखी दादरी में दर्दनाक हादसा, खेतों में सिंचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 05:42 PM (IST)

    चरखी दादरी के गांव लाडावास में खेत में सिंचाई करते समय एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। 33 वर्षीय गोपीचंद ग्वार की फसल में सिंचाई कर रहे थे तभी एल्यूमीनियम का पाइप बिजली की तार से छू गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गोपीचंद अपने परिवार में कमाने वाले अकेले सदस्य थे उनके परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं।

    Hero Image
    खेतों में सिंचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। गांव लाडावास में वीरवार सुबह खेत में सिंचाई करते समय किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 और बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान गांव लाडावास निवासी 33 वर्षीय गोपीचंद के रूप में हुई है। सरकारी अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई बाबूलाल, चचेरे भाई सुरेश ने बताया कि गोपीचंद बंटाई पर खेत लेकर खेतीबाड़ी करता था। इसके अलावा समय मिलने पर मजदूरी करता था।

    उन्होंने बताया वीरवार सुबह वह खेत में ग्वार की फसल में सिंचाई करने के लिए गया था। इसी दौरान एल्यूमीनियम का पाइप 11 हजार केवी बिजली लाइन के तार को टच कर गया। जिससे गोपीचंद को करंट का तेज झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    आसपास के खेतों में मौजूद किसानों ने उसे देखा तो तुरंत स्वजनों व डायल 112 पर काल कर घटना की जानकारी दी। वे मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस शव को लेकर दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

    स्वजनों ने बताया कि मृतक गोपीचंद शादीशुदा था और उसके दो व चार साल की दो बेटियां है। वह परिवार में कमाने वाला अकेला था। उसकी मौत के बाद घर में पत्नी व दो छोटी बेटियां बची है।

    शव का पोस्टमार्टम करवाने बाढड़ा पुलिस थाना से दादरी सरकारी अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एचसी विकास कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई बाबूलाल के बयान दर्ज किए गए है। जिसके आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।