भिवानी में गड्ढे में संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ से टकराई कार, युवक की मौत
भिवानी के बहल-भिवानी मार्ग पर सड़क में गड्ढे के कारण एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे 25 वर्षीय अजय शर्मा की मृत्यु हो गई। सुबह करीब पौने छह बजे यह हादसा हुआ। खेत में काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
संवाद सहयोगी, बहल। भिवानी के बहल-भिवानी सड़क मार्ग पर बिधनोई व नूनसर के बीच सड़क में गड्ढे के कारण संतुलन बिगड़ने के बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कसबे के एक युवा अजय शर्मा (25) की मौत हो गई। वह सुबह करीब पौने छह बजे अपनी कार से भिवानी की ओर जा रहा था।
हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग भी कार चालक अजय शर्मा को नहीं बचा पाए। बड़ी मुश्किल से ट्रक से रस्से डालकर खींचकर उनको बाहर निकाला गया।
हादसे की सूचना खेत में काम कर रहे किसान परिवार ने डायल 112 पर सूचना दी। मात्र 10 मिनट में पुलिस मौके पहुंचीं गई और उन्होंने पुलिस थाना बहल को सूचित कर बुलाया। हादसे के बाद अजय के फोन पर किसी रिश्तेदार की कॉल आई तो पुलिस ने स्वजनों के नंबर लेकर अजय के पिता जगदीश शर्मा बुशानिया को सूचना दी।
स्वजनों के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।