Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीना ने सबसे दूर फेंका गोला

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2011 02:14 PM (IST)

    बवानीखेड़ा, संवाद सहयोगी : कस्बा स्थित बीके कालेज आफ एजुकेशन में बुधवार को छात्र अध्यापक-अध्यापिकाओं की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कालेज प्राचार्य कपिल यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा समिति की अध्यक्षा सरिता शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेश जांगड़ा, विजेन्द्र जांगड़ा, प्रधानाचार्य रितु अंचल उपस्थित थे। सरिता शर्मा ने इस अवसर पर खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हे आपसी भाईचारे से खेलने की प्रेरणा दी। खेल परिणामों की जानकारी देते हुए प्राध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि लड़कों की 100 मी. दौड़ में संजय, विनोद, अजय, लड़कियों की गोला फेंक प्रतियोगिता में रीना, मीना, श्रद्धा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा नींबू चम्मच दौड़, जैवलिन फेंक, लंबी कूद, तीन टांगों वाली दौड़, डिस्कस थ्रो सहित अनेक प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर प्राध्यापिका सुनीता सिंह, अशोक जाखड़ भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर