Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: 300 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली, डाकघर में करवा लें आज ही रजिस्ट्रेशन; ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 04:37 PM (IST)

    अगर आप मुफ्त की बिजली का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो सरकार की ये योजना आपके काफी काम आने वाली है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस योजना के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर में निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।

    Hero Image
    300 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली, डाकघर में करवा लें आज ही रजिस्ट्रेशन।

    संवाद सहयोगी, लोहारू (भिवानी)। पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत डाकघर में निशुल्क पंजीकरण किये जा रहे है। लोहारू डाकघर प्रभारी नितिन वालिया ने बताया कि भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशानुसार, इस योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इस योजना की शुरुआत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को की थी। आठ मार्च तक लोहारू डाकघर में निशुल्क पंजीकरण करवाया जा सकता है। इसके लिए डाकघर में एक स्पेशल काउंटर भी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाकघर में करवा सकते निशुल्क पंजीकरण

    नितिन वालिया ने बताया कि योजना में पंजीकरण करवाने के इच्छुक नागरिक अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के माध्यम से भी करवा सकते है। लोहारू डाकघर के अंतर्गत 19 शाखा डाकघरों में भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। योजना में पंजीकरण के लिए उपभोक्ता को पिछले छह माह के दौरान का कोई भी एक बिजली बिल की कॉपी के साथ डाकघर के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण करवाना होगा।

    इतनी मिलेगी सब्सिडी

    उन्होंने बताया कि यह योजना दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए प्रणालीगत लागत के 60 प्रतिशत और दो से तीन किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए अतिरिक्त प्रणालीगत लागत के 40 प्रतिशत के बराबर सीएफए प्रदान करेगी। सीएफए को तीन किलोवाट पर सीमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा मानक कीमतों पर इसका आशय एक किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 30 हजार रुपये, दो किलोवाट क्षमता वाली प्रणाली के लिए 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट या उससे अधिक वाली प्रणाली के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी से होगा।

    ये भी पढ़ें: Haryana News: किसानों को रास आ रही PM Kusum Yojana, अभी तक इतने हजार किसानों ने लगवाए सौर पंप

    डाक अधीक्षक ने किया आह्वान

    उन्होंने बताया कि इस योजना में शामिल होने वाले परिवार राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए एक उपयुक्त विक्रेता का चयन करने में सक्षम होंगे। भिवानी मंडल डाक अधीक्षक संजय वर्मा ने जिलावासियों से आह्वान किया कि सभी जिलावासी सरकार की ओर से लागू की गई पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं।

    ये भी पढ़ें: Ayushman Chirayu Yojana: 1500 बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज, सरकार चला रही ये खास योजना; ऐसे उठा सकते हैं लाभ