Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज व सरकार के निर्माण में प्रजापति समाज का अहम योगदान : राव इंद्रजीत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता,भिवानी : प्रजापति समाज किसी तरह से कमजोर नहीं है। समाज और प्रदेश में भाजपा सरकार को ...और पढ़ें

    Hero Image
    समाज व सरकार के निर्माण में प्रजापति समाज का अहम योगदान : राव इंद्रजीत

    जागरण संवाददाता,भिवानी : प्रजापति समाज किसी तरह से कमजोर नहीं है। समाज और प्रदेश में भाजपा सरकार को बनाने में इस समाज का अहम योगदान है। यह बात रविवार को महाराज दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय योजना, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन, आवास मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि वे इस समाज की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हनुमान गेट स्थित गोदारा बर्फ फैक्ट्री के समीप धरती पुत्र विकास मंच द्वारा आयोजित महाराज दक्ष प्रजापति जयंती समारोह राव इंद्रजीत ¨सह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास मूलमंत्र के साथ काम कर रही हैं। इसी के आधार पर विकासपरक योजनाओं का निर्धारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विश्व में नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रजापति समाज की करीब आठ फीसद संख्या है, जबकि उनकी राजनीतिक रूप से भागीदारी कम रही है, इसके लिए उनको मजबूती के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी आवाज बुलंद करने के लिए राजनीतिक रूप से सशक्त होना जरूरी है, इसके लिए समाज को संगठित होना पडे़गा। उन्होंने कहा कि संगठन में बहुत बड़ी ताकत होती है। समारोह में जयंती समारोह के संयोजक एवं मंच के प्रधान दिनेश बेडवाल ने समाज की ओर से केंद्रीय मंत्री को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में उन्होंने मुख्यरूप से शहर में पुराने कहे जाने वाले गेट में से किसी एक गेट का नामकरण दक्ष प्रजापति के नाम से करवाने, प्रजापत समाज के सामुदायिक भवन व छात्रावास के लिए पांच एकड़ जमीन मुहैया करवाने, समाज की अधूरी धर्मशाला के लिए आर्थिक सहायता, दक्ष प्रजापति महाराज के नाम से एक दिन का राष्ट्रीय अवकाश, मिट्टी का कार्य करने वालों का गांवों में सरकार की नीति के अनुरूप पांच एकड़ जमीन मुहैया करवाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने प्रजापति समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये के अनुदान देने की घोषणा की। समारोह में होनहार विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। दूसरी ओर गायक बीरपाल खरकिया व हास्य कलाकार झंडू ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। जयंती समारोह को राजस्थान सरकार से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेंद्र गोयल, पूर्व मंत्री एवं कोसली से विधायक विक्रम ¨सह ठेकेदार, नारनौल से विधायक ओमप्रकाश, पटौदी से विधायक बिमला चौधरी व माटी कला बोर्ड के चेयरमैन सरदार गुरदेव ¨सह, लाला नंदकिशोर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। समारोह में भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, नप से रण¨सह यादव, मनीष मित्तल, मंच के उप प्रधान मा. बिजेंद्र, राव, संदीप यादव, राकेश बेडवाल व दौलतराम, महासचिव अमित कुमार, कुम्हार महासभा प्रधान रामकुमार, बबीता तंवर, विजय शेखावत, विक्की कांगड़ा, विनोद खत्री, बबलू प्रजापत, जोगेंद्र शर्मा, विकास नागर, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र प्रजापत अमित हलवासिया, चिमनलाल, विक्रम ¨सह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैनी समाज ने किया केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह का सम्मान

    भिवानी : शहर की सैनी कल्याण परिषद द्वारा बावड़ी गेट के समीप रविदास मंदिर मार्ग पर सैनी धर्मशाला में केंद्रीय योजना, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन तथा आवास मंत्री राव इंद्रजीत ¨सह के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय मंत्री को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राव इंद्रजीत ने कहा कि उनके लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम-नूहं लोकसभा क्षेत्र में किसी प्रकार को कोई फर्क नही है। उनका भिवानी से विशेष लगाव है और अपनों के बीच आकर तो सम्मान अपने आप ही बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर काम करने वाली सरकार है, जबकि पूर्व की सरकारों ने विकास कार्यों में क्षेत्रवाद के हिसाब से कार्य किया, जिससे कि प्रदेश के अनेक क्षेत्र विकास से महरूम रह गए। समारोह को पूर्व मंत्री एवं भिवानी से विधायक घनश्यामदास सर्राफ, नारनौल से विधायक ओमप्रकाश व समाजसेवी परमानंद सैनी ने भी संबोधित किया। समारोह में सैनी समाज की तरफ से केंद्रीय मंत्री के समक्ष निर्माणाधीन सैनी धर्मशाला के लिए हर संभव आर्थिक मदद प्रदान करने की मांग रखी गई। इस पर श्री राव ने नगर परिषद से रण¨सह यादव को सात लाख रुपए की सहायता देने, तीन लाख रुपए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर ¨सह से दिलवाने व एक लाख स्थानीय विधायक से दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे सैनी धर्मशाला के निर्माण में धनराशि की कमी नहीं आने देंगे। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, सैनी कल्याण परिषद प्रधान उमेद ¨सह, महासचिव चंद्र प्रकाश, कोषाध्यक्ष मा. रतीराम, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सैनी, एडवोकेट दयानंद सैनी, जगदीश चंद्र, मनोज सैनी, कैलाश चंद्र, रमेश सैनी, चिरंजीलाल सैनी, राम पुरुषोत्तम यादव, अमन राघव, राव तुलाराम जनकल्याण समिति भिवानी के अध्यक्ष राव प्रदीप कुमार, नगर पार्षद ललित सैनी, संजय गुजर, विजय ¨सहमार, हर्षदीप सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।