Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शक्ति रूपेण संस्थिता : श्रद्धा का केंद्र है दादरी का श्री देवी मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 01:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी नगर के देवटिया मोहल्ला स्थित मंदिर श्री देवी जी पुराने शहर क

    शक्ति रूपेण संस्थिता : श्रद्धा का केंद्र है दादरी का श्री देवी मंदिर

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

    दादरी नगर के देवटिया मोहल्ला स्थित मंदिर श्री देवी जी पुराने शहर के साथ साथ क्षेत्र के हजारों लोगों की श्रद्धा एवं विश्वास का केन्द्र है। यहां वर्ष भर सुबह शाम मां भगवती की पूजा अर्चना होती है। लेकिन नवरात्रों में यहां मां की भक्ति रस धारा पराकाष्ठा की ओर दिखाई देती है। नवरात्रों के मुहूर्त से ही बड़ी संख्या में महिला, पुरूष श्रद्धालु आकर यहां मां भगवती की पूजा, अर्चना, साधना करते है। नवरात्रों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित रहती है। मंदिर की व्यवस्था, रख रखाव का कार्य देवटिया मोहल्ले के सभी लोग मिलकर करते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाक्स :

    इतिहास

    152 वर्ष पुराना है मंदिर

    नगर के पुराने शहर स्थित मंदिर श्री देवी जी का निर्माण करीब 152 वर्ष पूर्व किया गया था। बताया जाता है कि देवटिया मोहल्ले का निर्माण गोयल परिवार द्वारा करवाया गया था। इस परिवार ने किसी विद्वान के कहने पर असमय आ रही आपदाओं से मुक्ति की कामना करते हुए मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। उसके बाद से वर्षो तक इस मोहल्ले में सुख, समृद्धि तथा शांत वातावरण बना रहा।

    बाक्स :

    कलात्मक रूप है मंदिर का

    देवटिया मोहल्ला के श्री देवी जी मंदिर की मां दुर्गा की प्रतिमा व मंदिर के गर्भ भाग की सुंदरता, कलात्मकता देखते ही बनती है। देवी की प्रतिमा का निर्माण राजस्थानी शैली का है। प्रतिमा के भाव, कला, सुंदरता हृदय में भक्ति, श्रद्धा भाव का संचार करती है। नवरात्रों पर यहां विशेष साज सज्जा की जाती है तथा वातावरण मां दुर्गा भक्तिमय बना रहता है।

    बाक्स :

    वास्तुकला का श्रेष्ठ नमूना

    देवी जी मंदिर के अंदर छतों, खंभो, दीवारों पर चित्रित मीनाकारी काफी आकर्षक है। यहां मां दुर्गा के भव्य दरबार की शोभा मनोहारी है। नवरात्रों को मां की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं की पूजा, अर्चना, साधना व पाठ विशेष फलदायी होता है। यहां मां का ममतामयी स्वरूप श्रद्धालुओं में भक्ति, शक्ति, ऊर्जा, शांति का संचार करता है।

    बाक्स :

    ऐसे पहुंचे मंदिर

    देवटिया मोहल्ला स्थित मां देवी जी मंदिर के लिए दादरी नगर के बस स्टैंड से भगवान परशुराम चौक, झाडू ¨सह चौक से छोटी बाजारी, सुभाष चौक होते हुए मंदिर स्थल पर पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन से काठमंडी, पुरानी झज्जर घाटी से होकर देवटिया मोहल्ला पहुंचा जा सकता है।

    बाक्स :

    पूर्ण होती मनोकामनाएं : कपिल

    मंदिर के पुजारी कपिल शर्मा का कहना है दुर्गाष्टमी के मौके पर भी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। कईयों ने मंदिर प्रांगण में ही कंजकाओं को भोजन कराया और अपना उपवास खोला। पूरे नवरात्र काल में मां की अखंड ज्योति जलती है। यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

    comedy show banner