Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता पिता, गुरु का आदर, सफलता का मूल मंत्र : रामप्रताप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 11:39 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जीवन में विद्यार्थी काल अत्यंत महत्वपूर्ण समय होता है। यह बात गाव सांत ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जीवन में विद्यार्थी काल अत्यंत महत्वपूर्ण समय होता है। यह बात गाव सांतौर निवासी हरियाणवीं कवि रामप्रताप शर्मा ने गाव काकड़ौली सरदारा स्थित राजकीय वरिष्ठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। वे विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं को पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करने तथा समाज में फैली बुराईयों व कुरूतियों का विरोध करने को प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में माता-पिता व गुरुजनों का आदर करना चाहिए क्योंकि यही हमारे जीवन व तरक्की का आधार होते है। इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को रोकने व कन्याओं को शिक्षित करने के लिए हमेशा ही प्रयास करने चाहिए व दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य प्रीतम कुमार ने रामप्रताप शर्मा के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व प्रेरक है। समाज के सरोकार व सामाजिक मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता का स्तर काफी ऊँचा है। उनके विचारों में गहराई एवं अभिव्यक्ति का सौन्दर्य अतुलनीय है। वह जिस प्रकार स्वयं आगे बढ़कर विभिन्न विद्यालयों में कन्या भ्रूण हत्या, माता पिता व गुरुजनों के सत्कार व हमारे जीवन में इनके महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करते है व पूरे समाज के लिए लाभप्रद है। विद्यालय स्टाफ द्वारा कवि रामप्रताप शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें