Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरिया सहज योगाश्रम में मना उत्सव, उमड़े श्रद्धालु

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Feb 2015 07:59 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय महेद्रगढ़ चुंगी के समीप स्थित दरिया सहज योगाश्रम में रविवार को

    जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : स्थानीय महेद्रगढ़ चुंगी के समीप स्थित दरिया सहज योगाश्रम में रविवार को 29वां तीन दिवसीय धार्मिक उत्सव संपन्न हुआ। उत्सव के अंतर्गत पहले दिन योगाश्रम में आए श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से अपने इष्टदेव की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लिए मन्नत मागी। संत चंद्रभान दास ने अखंड पाठ व सत्संग के माध्यम से सदगुरू दरिया साहेब की अमृतवाणी का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि संतों की वाणी में सर्व कल्याण की भावना निहित है। संतों ने समाज को सदैव सन्मार्ग दिखाया है। उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर न केवल व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास संभव है बल्कि उन्हें समाज में जीने का रास्ता भी मिल सकता है। सुख का सागर तो व्यकित के अंतर में बहता है बात केवल उसे एक बार स्पर्श करने की है। उन्होंने कहा कि बाहर के संसार को छोड़ अंतर की यात्रा परम सुख का मार्ग बन जाती है। इसी मार्ग पर चलकर संतों ने समाज के कल्याण के लिए कई रास्ते बताए लेकिन उनक सबका उद्देश्य एक ही है। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग सत्संग व अंखड पाठ का श्रवण कर पुण्य के भागीदार बने। रविवार को समापन के मौके पर भी सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उतरप्रदेश, राजस्थान, बिहार से भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उतरप्रदेश, बिहार व राजस्थान से काफी संख्या में संत एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम में बोबी, डा. रणसिंह, नरेंद्र, बिजेंद्र, हरेंद्र, रवींद्र यादव, रतन सिंह मास्टर, रवि का विशेष सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner