जीडीसी कॉलेज की छात्रा शिल्पा का विप्रो में चयन
संवाद सूत्र, बहल : जीडीसी मेमोरियल कॉलेज के पहले शैक्षणिक स्तर की बीसीए की छात्रा शिल्पा का बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो में बतौर प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में प्लेसमेंट हो गया है। प्लेसमेंट को लेकर कालेज प्रशासन व अभिभावकों में खुशी की लहर व्याप्त है। तीन वर्ष पूर्व जीडीसी मेमोरियल कालेज का पहला शैक्षणिक स्तर शुरू हुआ था तो इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वालों का वर्षो का अकाल समाप्त हुआ था। ऐसे में शिल्पा गोयल का चयन कालेज व बीआसीएम शिक्षण संस्थान के उद्देश्य के मुकाम को चार चाद लगाता है। बीसीए तृतीय वर्ष की छात्रा शिल्पा गोयल एक साधारण परिवार से है और शिल्पा के पिता कस्बे में सामान्य व्यवसायी है। शिल्पा ने बारहवीं तक की पढ़ाई बीआरसीएम पब्लिक स्कूल ज्ञानकुंज से की और इसके बाद कालेज में बीसीए कर रही है। कालेज प्राचार्य डा.एसके मिश्रा ने कहा कि शिल्पा के चयन से कालेज में पढ़ रहे दूसरे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे भी इससे प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारण करेगे। संस्थान के निदेशक डा.एसके सिन्हा, जेएन शर्मा, महेश चौधरी, डा. बीसी शर्मा, प्रवीण मस्ता, गजेन्द्र भोई, सुनीता चौहान सहित स्टाफ व विद्यार्थियों ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।