वैश्य गर्ल्स कालेज ने कम की यूजी व पीजी कोर्स की फीस
वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए छात्राओं की सुविधा के अनुरूप निश्शुल्क रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल गया है। यूजी कक्षाओं के लिए पंजीकरण तिथि आठ अगस्त तक है तथा पीजी कक्षाओं के लिए पंजीकरण पांच अगस्त तक करवाया जा सकता है। पंजीकरण करवाने वाली इच्छुक छात्राएं अनिवार्य विषयों के साथ ऐच्छिक विषयों में भी अपना पंजीकरण करवा रही हैं। कन्या शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों में फीस कम की गई है ताकि कोई भी कन्या शिक्षा प्राप्त करने के अवसर से वंचित न रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. राजवंती शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में बीए, बीकाम, बीएससी (नान मेडिकल) तथा बीसीए कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। यूजी प्रथम वर्ष बीएससी में फीस लगभग आठ हजार रुपये कम करके 24606 रुपये कर दी गई है। बीसीए प्रथम वर्ष में नौ हजार रुपये कम करके 30631 रुपये कर दी गई है। पीजी एमएससी भौतिक विज्ञान में दाखिले के लिए भी फीस सात हजार रुपये घटाकर 50030 रुपये कर दी गई है। एमएससी गणित व रासायनिक विज्ञान में भी फीस क्रमश: छह हजार व आठ हजार रुपये कम करके 35810 रुपये तथा 50030 रुपये कर दी गई है। एमए भूगोल में भी दो हजार रुपये फीस कम करके 27420 रुपये कर दी गई है। महाविद्यालय के दाखिले की नोडल आफिसर डा. नेहा नैन ने बताया कि यूजी में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आठ अगस्त के बाद ही 12 अगस्त को उच्चतर शिक्षा निदेशालय विभाग द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी तथा पीजी में प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच अगस्त तक संपन्न होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।