Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से भावी अध्यापिकाओं ने विश्व में शांति स्थापित करने की अपील की

    वैश्य बीएड कालेज में मंगलवार अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में यूथ पीस फाउंडेशन के द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Sep 2021 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से भावी अध्यापिकाओं ने विश्व में शांति स्थापित करने की अपील की

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): दुनियाभर के लोगों में परस्पर प्रेम की भावना और मानवता को संजोए रखने के लिए हर साल 21 सितंबर के दिन अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनियाभर के लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है कि हम एक दूसरे के दुश्मन नहीं हैं। इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने और आपसी विवाद को समाप्त करने के लिए किया जाता है। वैश्य बीएड कालेज में मंगलवार अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में यूथ पीस फाउंडेशन के द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की भावी अध्यापिकाएं जुडी यूथ पीस फाउंडेशन मानवता और शांति की संस्कृति के निर्माण की दिशा में प्रतिबद्ध है। वेबीनार के माध्यम से भावी अध्यापिकाओं को संदेश दिया गया कि तेजी से बदलते जीवन में जहां पढ़ाई, काम और तकनीक उन्हें लगातार चुनौती दे रहे हैं, युवाओं के पास अपनी शांति और भलाई पर विचार करने के लिए बहुत कम समय है और ये लोग विभिन्न गतिविधियों, प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के माध्यम से विचारों का आह्वान कर रहे हैं और युवाओं के बीच शांति की संस्कृति विकसित कर रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में दया, आशा और करुणा का हमें विश्व में प्रचार करना है, साथ ही भेदभाव या घृणा को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करना है। आजकल की भागदौड़ में इंसान शांति को खोज में इधर-उधर भटकता रहता है और शांति से दूर हो रहा है। विश्व में जिस तरह से अशांति फैली है, वहां ये शब्द कहीं गुम सा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें