Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahadurgarh News: पार्श्वनाथ मंदिर में घुसा चोर, चांदी के छत्र और दान पात्र की राशि उड़ाई

    Updated: Sun, 02 Nov 2025 12:23 PM (IST)

    बहादुरगढ़ के पार्श्वनाथ मंदिर में एक चोर शीशा तोड़कर घुसा और भगवान की मूर्तियों से चांदी के छत्र व दानपात्र की राशि चुरा ली। सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना से जैन समाज में रोष है। पुलिस से चोर को जल्द पकड़ने की मांग की गई है। वहीं, माया गार्डन कॉलोनी में भी एक घर से नकदी और आभूषण चोरी हुए हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ रही है। बीती रात अनाज मंडी में स्थित भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में एक चोर शीशा तोड़कर घुस गया और भगवान की मूर्तियों पर लगे चांदी के छत्र व दान पात्र की राशि चोरी करके ले गया। घटना से जैन समाज में रोष है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देने वाला सीसीटीवी में भी कैद हो गया। घटना रात को करीब तीन बजे हुई। शीशे को तोड़कर चोर घुसा। एक-एक करके भगवान की मूर्ति पर लगे चांदी के बड़े व छोटे छत्र चोरी किए। दानपात्र की राशि भी उड़ा ली। इसके अलावा छोटे दो सिंहासन, चांदी का कलश भी चोरी कर लिया। शनिवार की सुबह जब जैन मंदिर खोला गया, तब घटना का पता लगा। इसके बाद समाज के लोग एकत्रित हुए। फिर पुलिस को बुलाया गया।

    पुलिस पहुंची। बाद में समाज के लोगों ने लाइनपार थाना पहुंचकर शिकायत की। समाज के प्रधान सुनील जैन ने बताया कि घटना से पूरे समाज में रोष है। पुलिस से चोर को जल्द पकड़ने व चोरी किया गया सामान बरामद करने की मांग की है। अगर एक सप्ताह तक चोर नहीं पकड़ा जाता है तो फिर समाज की ओर से प्रभावी कदम उठाया जाएगा।

    माया गार्डन में घर से नकदी व आभूषण चोरी

    उधर, सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्सरहेड़ी की माया गार्डन कालोनी में दिनदहाड़े चोरी हो गई। यहां के निवासी मंतोष के घर में 30 अक्टूबर को दिन में सुबह से दोपहर के बीच यह घटना हुई। परिवार बाहर गया हुआ था। इस बीच चोर घुसे हुए और 35 हजार की नकदी के अलावा सोने का हार, अंगूठी, महिलाओं व बच्चों के चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हाल ही में चोरी की कई बड़ी वारदात हो चुकी हैं।