Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ने लगी गर्मी, टीकरी बॉर्डर पर भी सभा स्थल पर टेंट लगाने की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 07:00 AM (IST)

    -राकेश टिकैत के कथन पर बोले किसान नेता यह उनका निजी विचार

    Hero Image
    बढ़ने लगी गर्मी, टीकरी बॉर्डर पर भी सभा स्थल पर टेंट लगाने की तैयारी

    -राकेश टिकैत के कथन पर बोले किसान नेता, यह उनका निजी विचार फोटो-11: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

    तापमान अब चढ़ने लगा है ऐसे में आंदोलन स्थल पर अब तस्वीर बदलने लगी है। टीकरी बॉर्डर के सभा स्थल पर अब टेंट लगाने की तैयारी है, ताकि यहां पर धूप परेशान न कर पाए। इसके लिए यहां की कमेटी प्लानिग कर रही है। इस बीच राकेश टिकैत की ओर से दिल्ली में 40 लाख ट्रैक्टरों के संसद के घेराव के कथन को किसान नेताओं ने निजी विचार ठहरा दिया है। बुधवार को इस आंदोलन का 91वां दिन बीता। इस दिन यहां सभा चलती रही। वक्ता पहुंचे। सरकार से वार्ता हुए एक महीने से ज्यादा वक्त बीता चुका है। गतिरोध बना हुआ। ऐसे में आंदोलनकारियों में इंतजार के साथ आक्रोश भी बढ़ रहा है। किसान अपनी मांग पर अड़े हैं और यह कह रहे हैं कि मांग पूरी हुए बिना वापस नहीं जाएंगे। जो प्रतिनिधि किसानों के पक्ष में नहीं, उसकी हरियाणा में एंट्री करेंगे बंद : धनखड़

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन में डटे न्यूनतम समर्थन मूल्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप धनखड़ ने मंच से कहा कि अगले महीने प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू होगा। किसानों की इस पर नजर टिकी है। 8 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव आने वाला है। उसमें यह साफ हो जाएगा कि कौन विधायक किसानों के पक्ष में है और कौन नहीं। जो किसानों के पक्ष में नहीं होगा, उसकी प्रदेश में एंट्री बंद की जाएगी। मांग पूरी होगी, तभी वापस जाएंगे : प्रगट सिंह

    पंजाब कि किसान यूनियन (राजेवाल) के सचिव प्रगट सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को गर्मी के अनुसार ढाला जा रहा है। टीकरी बॉर्डर पर टेंट लगाया जाएगा। राकेश टिकैत के कथन के संबंध में प्रगट सिंह ने कहा कि जो संयुक्त मोर्चा का आह्वान होगा, उसी के अनुसार आंदोलन चलेगा। किसी एक नेता का विचार या कथन मायने नहीं रखता। वह निजी विचार ही माना जाएगा।