संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में तमन्ना रहीं प्रथम
राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में प्राचार्या डा. तराना नेगी की अध्यक्षता ...और पढ़ें

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में प्राचार्या डा. तराना नेगी की अध्यक्षता में मंगलवार को श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्लोक उच्चारण का विषय विद्या एवं श्रीमद्भागवत गीता रहा। प्रोफेसर डा. सरला (संस्कृत विभाग) के निर्देशन में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष से तमन्ना ने हासिल किया। द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष से योगेश ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान बीएससी नान मेडिकल से पूजा ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोफेसर किरण बाला (हिदी विभाग), प्रोफेसर सीमा (हिदी विभाग) रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखाते हुए कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रोफेसर दलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुमन हुड्डा ने भी अपने व्याख्यान में संस्कृत भाषा के उत्थान पर प्रकाश डाला। सीमा (हिदी विभाग) ने भी संस्कृत में निहित श्लोकों में नीति व सद्कर्म पर प्रकाश डालते हुए सद्मार्ग की ओर प्रेरित किया। डा. मंजू दलाल ने भी अपने व्याख्यान से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर दलबीर सिंह, प्रोफेसर सुमन हुड्डा, प्रोफेसर अमित छिकारा, प्रोफेसर राजीव दहिया, प्रोफेसर विकास शौकीन व मीनाक्षी कालरा मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।