Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विद्यार्थियों को रेज्यूमे राइटिग और इंटरव्यू स्किल्स की दी जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 05:59 PM (IST)

    राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में सोमवार को प्राचार्या डा. तराना नेगी

    Hero Image
    विद्यार्थियों को रेज्यूमे राइटिग और इंटरव्यू स्किल्स की दी जानकारी

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ में सोमवार को प्राचार्या डा. तराना नेगी की अध्यक्षता में ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा रेज्यूमे राइटिग, इंटरव्यू स्किल्स एंड हायर एजुकेशन पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के आयोजक ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रदीप भारती ने किया। इसमें सबसे पहले दिल्ली से टाइम एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक नरेश दुआ ने इंटरव्यू स्किल्स एंड हायर एजुकेशन पर उत्कृष्ट व्याख्यान दिया। उन्होंने आज के युग में इसकी महता के बारे में छात्रों को अवगत कराया। उनके बाद इसी ग्रुप के प्रबंधक निखिल द्वारा छात्रों को रेज्यूमे कैसे बनाए और कैसे इंटरव्यू लेने वाले को प्रभावित किया जाए, इस पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब पाए एवं अत्यंत प्रभावित हुए। इस मौके पर डा. दलबीर सिंह, डा. राजीव दहिया, डा. विकास शौकीन, डा. मीनाक्षी कालरा, अरुण कुमार, सरला देवी, कविता, पूनम, शिल्पा, कमल कुमार रंगा आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें