Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन झपटने आए बदमाशों ने भाजपा नेता के भतीजे को मारी गोली

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 08:30 AM (IST)

    शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रा मार्केट में सोमवार देर शाम चेन झपटने आए दो बदमाशों ने बेकरी शॉप पर बैठे भाजपा नेता राजपाल शर्मा के भतीजे सौरभ (28) ...और पढ़ें

    Hero Image
    चेन झपटने आए बदमाशों ने भाजपा नेता के भतीजे को मारी गोली

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रा मार्केट में सोमवार देर शाम चेन झपटने आए दो बदमाशों ने बेकरी शॉप पर बैठे भाजपा नेता राजपाल शर्मा के भतीजे सौरभ (28) को गोली मार दी और चेन लेकर फरार हो गए। गोली सौरभ के सीने में दायीं तरफ से आर-पार हो गई। उसे गंभीर हालत में ब्रह्मशक्ति अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इधर, पुलिस की कई टीमें छानबीन में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन झपटमारों के इस दुस्साहस से शहर में दहशत का माहौल है। बताते हैं कि शाम को लगभग साढ़े सात बजे सौरभ अपनी बेकरी शॉप पर बैठा था। इसी बीच दो बदमाश आए। सौरभ के गले में सोने की चेन लटकती देख बदमाशों ने उसे झपट लिया। सौरभ ने विरोध किया तो बदमाशों से एक ने गोली चला दी, जो सौरभ को सीधे सीने में लगी। इसके बाद बदमाश वहां से पैदल ही ड्रेन की तरफ निकल गए। आसपास मौजूद लोगों ने सौरभ को संभाला। अगले ही पल चीख-पुकार मच गई। अस्पताल के बाहर भी काफी लोग जमा हो गए। सौरभ के ताऊ राजपाल शर्मा भाजपा के पुराने नेता रहे हैं। ऐसे में कुछ ही मिनटों में यह घटना सोशल मीडिया के जरिये पूरे शहर में फैल गई। काफी लोग अस्पताल की ओर दौड़े। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल भी पहुंचे। उधर, शहर थाना के अलावा सीआइए की टीमें घटनास्थल की ओर दौड़ीं। कई जगहों पर नाकाबंदी की गई, मगर बदमाश हाथ नहीं आए। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। चेन झपटमारों ने शहर में पैदा की दहशत

    शहर में इन दिनों चेन झपटमारों का आतंक है। पिछले तीन माह से लगातार वारदात हो रही है। यह सातवीं घटना हुई। इसमें तो बदमाशों ने गोली ही चला दी। गत बुधवार को ही सेक्टर-2 में मंदिर जा रही महिला के गले से बाइक सवारों ने चने झपट ली थी। इससे पहले 10 जून को आर्य नगर में घर के बाहर खड़ी एक महिला के गले से दो बाइक सवार सोने की चेन झपट ले गए थे। इसके बाद 30 जून को सेक्टर-9 में घर के बाहर खड़े सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से भी इसी तरह बाइक सवारों ने चेन झपट ली थी। फिर 14 जुलाई को सेक्टर-9 में सास के साथ सैर पर निकली महिला के गले से भी सोने की चेन झपट ली गई थी। इसके बाद 21 जुलाई को डीआइजी कालोनी में घर के सामने सफाई कर रही महिला के गले से भी चेन झपट ली गई थी। उसके बाद 25 अगस्त को सेक्टर-6 में सैर कर रहे कंपनी मैनेजर के गले से दो तोले की सोने की चेन झपट ली गई थी। इन सभी वारदात में से एक भी सुलझ नहीं पाई है। इससे लोगों में खौफ बना हुआ है। छानबीन की जा रही है। जहां पर वारदात हुई, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाया जाएगा।

    सुनील कुमार, एसएचओ, शहर थाना।