Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कालोनियों से मिलेगा छुटकारा, दीन दयाल आवास योजना में बहादुरगढ़ में 18 कंपनियों को दिए लाइसेंस, 166 एकड़ में लोगों को मिलेंगी आवास की सुविधा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Aug 2020 09:00 AM (IST)

    अवैध कालोनियों से छुटकारा पाने के लिए नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग ने योजनागत तरीके से रिहायशी क्षेत्र विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। डीटीपी की ओर से जहां अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं प्रापर्टी डीलरों को दीन दयाल आवास योजना के तहत लाइसेंस लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

    अवैध कालोनियों से मिलेगा छुटकारा, दीन दयाल आवास योजना में बहादुरगढ़ में 18 कंपनियों को दिए लाइसेंस, 166 एकड़ में लोगों को मिलेंगी आवास की सुविधा

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : अवैध कालोनियों से छुटकारा पाने के लिए नगर एवं ग्राम योजनाकार विभाग ने योजनागत तरीके से रिहायशी क्षेत्र विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। डीटीपी की ओर से जहां अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं प्रापर्टी डीलरों को दीन दयाल आवास योजना के तहत लाइसेंस लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ क्षेत्र में इस योजना के तहत अब तक 18 कंपनियों को लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। जिनकी ओर से करीब 166 एकड़ में लाइसेंसशुदा कालोनियां विकसित की जा रही हैं। शहर के झज्जर रोड, गांव सराय औरंगाबाद, बेरी रोड व लाइनपार क्षेत्र में ये कालोनियां विकसित की जा रही हैं। इन कालोनियों में लोगों को बिजली, पानी, सीवर और पार्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी और उचित रेट पर प्लांट मिलेंगे, जहां पर वे अपने सपनों का घरौंदा बना सकते हैं। बहादुरगढ़ में 2041 विकास प्लान में बढ़ जाएगा योजनागत रिहायशी क्षेत्र

    बहादुरगढ़ के विकास प्लान 2041 में योजनागत रिहायशी क्षेत्र कई गुणा बढ़ जाएगा। लाइनपार में एक सेक्टर प्रस्तावित किया गया है लेकिन अधिकांश सेक्टर झज्जर रोड की तरफ ही हैं। डीटीपी की ओर से रिहायशी क्षेत्र 2350 हेक्टेयर प्रस्तावित किया गया है। इनमें सेक्टर 3, 3ए, 4ए, 14, 15, 28, 28ए, 29, 35, 36, 37, में रिहायशी प्लांटेड ग्रुप हाउसिग कालोनी विकसित करने के लिए प्लान है। दीनदयाल आवास योजना बनेगी लोगों के लिए वरदान : जून

    एचएल रेजिडेंसी के निदेशक राकेश जून ने बताया कि दीनदयाल आवास योजना बहादुरगढ़ में आने वाले समय में लोगों के लिए एक वरदान बनेगी। इससे लाइसेंसशुदा कालोनियों की संख्या बढ़ेगी। सेक्टर-37 में हमारी ओर से भी एचएल सिटी विकसित की गई है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिटन अकेडमी, ओलंपिक स्तरीय ऑल वेदर स्विमिग पूल, विश्वस्तरीय इंडोर जिम, ओलंपिक साइज रनिग ट्रैक व साइकिल ट्रैक के साथ जीडी गोयनका स्कूल है। बहादुरगढ़ जैसे शहर में व‌र्ल्ड क्लास स्पो‌र्ट्स सुविधाएं मिलने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। मगर एचएल सिटी में आज ये सब उपलब्ध हैं। यहां की बैडमिटन अकेडमी तथा स्विमिग पूल में इंटरनेशनल कोचों की निगरानी में प्रेक्टिस करके कई बेडमिटन खिलाडि़यों व तैराकों ने देश का नाम रोशन किया है। इस सिटी को विकसित करने के लिए उन्होंने भू-मालिकों से मार्केट दाम से भी कई गुणा ज्यादा कीमत में जमीन खरीदकर, अन्य बिल्डरों से काफी सस्ते प्लाट व फ्लैट लोगों को उपलब्ध करवाए। सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व के रूप में दिया। बहादुरगढ़ में अवैध कालोनियां को न पनपने देने के लिए प्रापर्टी डीलरों को दीनदयाल आवास योजना में लाइसेंस लेने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यहां पर 18 लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। कुछ कंपनियों ने तो कालोनियां विकसित कर दी हैं और कुछ की ओर से की जा रही हैं। ये कालोनियां विकसित होने से आम आदमी को उचित दामों पर प्लाट मिल सकेंगे और वे अपने सपनों का घर बना सकेंगे।

    अशोक गर्ग, डीटीपी, झज्जर।