Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति दलाल बनीं मिस फेयरवेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 08:10 AM (IST)

    वैश्य बीएड कालेज में बीएड द्वितीय वर्ष के विदाई समारोह कोविड-19 की दिशा-निर्देशों का अनुसरण कर किया गया। विदाई समारोह का आरंभ प्राचार्या डा. आशा शर्मा व अन्य अध्यापक गणों को तिलक लगाकर किया गया।

    प्रीति दलाल बनीं मिस फेयरवेल

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : वैश्य बीएड कालेज में बीएड द्वितीय वर्ष के विदाई समारोह कोविड-19 की दिशा-निर्देशों का अनुसरण कर किया गया। विदाई समारोह का आरंभ प्राचार्या डा. आशा शर्मा व अन्य अध्यापक गणों को तिलक लगाकर किया गया।

    समारोह का आरंभ प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर उनका आशीर्वाद लेकर किया। मंच संचालन प्रथम वर्ष की छात्रा आरती व ज्योति द्वारा किया गया। द्वितीय वर्ष की छात्राओं से गिलास व सिक्कों के द्वारा एक बहुत ही रोचक खेल खिलाया गया, जिसमें रविता विजयी रही। मिस फेयरवेल के लिए बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने कैटवॉक किया जिसमें उत्तम छात्राओं का चयन किया गया। इन्होंने गाना गाकर, नृत्य कर, अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन कर दूसरा चरण पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे चरण में हर प्रतिभागी से निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए सवाल के आधार पर द्वितीय वर्ष की प्रीति दलाल को मिस फेयरवेल, योगिता फ‌र्स्ट रनर अप व पायल सेकंड रनर अप चुना। राधिका को मोस्ट क्रिएटिव, मोस्ट ओबेडिएंट, दीपिका को मोस्ट सिसियर, कामिनी को समय निष्ट, बेस्ट इन सीसी एक्टिविटीज में योगिता, सर्वाधिक उपस्थिति में मीनाक्षी व रितु, व ऑलराउंडर के लिए प्रीति दलाल को पुरस्कार से नवाजा गया।

    इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने अपना आशीर्वाद देते हुए देश की भावी अध्यापिकाओं के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर एक जुनून को जिदा रखना चाहिए व हर काम को अच्छी तरह करने की जिद होनी चाहिए क्योंकि यही जीवन में सफलता की सीढ़ी है। प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने बीएड द्वितीय वर्ष में से यूथ रेडक्रॉस वालंटियर, कोरोना योद्धा, शिक्षण में सबसे उत्तम में भौतिक विज्ञान में अंतिमा, सामाजिक विज्ञान में निधि, जीव विज्ञान में रोजी, गणित में वैशाली, कॉमर्स में अंकुरिता, संस्कृत में राखी, अंग्रेजी में निधि, पायल व शिवानी, इकोनॉमिक्स में पायल, हिदी में मीनाक्षी को पुरस्कार से नवाजा गया।