Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना बिल पकड़ी गई सरिये से लदी दोनों गाड़ियों पर किया 72 हजार रुपये जुर्माना, पुलिस को दी लिखित शिकायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2019 06:38 AM (IST)

    बिना बिल पकड़ी गई सरिये से लदी दोनों गाड़ियों पर किया 72 हजार रुपये जुर्माना पुलिस को दी लिखित शिकायत

    बिना बिल पकड़ी गई सरिये से लदी दोनों गाड़ियों पर किया 72 हजार रुपये जुर्माना, पुलिस को दी लिखित शिकायत

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

    काठ मंडी में सोमवार को पकड़ी गई सरिये से लदी दोनों गाड़ियों पर 72 हजार रुपये जुर्माना किया है। इसमें 36 हजार रुपये का टैक्स भी शामिल है। टैक्स व जुर्माने की यह राशि जमा कराने पर दोनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया। उधर, गाड़ियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान त्रिवेणी स्कूल के संचालक की ओर से की गई हाथापाई को लेकर ईटीओ रोहित शर्मा ने थाना शहर में लिखित में शिकायत दी है। स्कूल संचालक पर सरकारी काम में बाधा डालने व सरकारी अधिकारी के साथ हाथापाई करने की वजह से कानूनी कार्रवाई करने की मांग ईटीओ रोहित शर्मा ने की है। शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। समाचार भेजे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ रोहित शर्मा व कर निरीक्षक संदीप की टीम ने सोमवार दोपहर बाद काठ मंडी के पास से सरिये से लदी दो गाड़ियों को पकड़ा था। इन गाड़ियों के चालकों से जब बिल व ई वे बिल की मांग की थी तो उनके पास कुछ नहीं था। ऐसे में दोनों गाड़ियों को पकड़कर जब वे ले जाने लगे तो रेलवे रोड पर त्रिवेणी स्कूल के संचालक एस श्याम ने गाड़ियों को रुकवा लिया था और उन्हें छोड़ने की जिद करते हुए ईटीओ के साथ हाथापाई कर दी थी। मामला शांत होने पर ईटीओ रोहित शर्मा ने दोनों गाड़ियों को जब्त करके कार्यालय में बंद कर दिया था। मंगलवार को तोल करने के बाद पता चला कि दोनों गाड़ियों में करीब दो लाख रुपये का सरिया लदा हुआ था। ऐसे में उन पर 18 फीसद टैक्स व टैक्स का 100 फीसद जुर्माना किया गया। इस तरह 30 हजार रुपये टैक्स हो गया और 36 हजार रुपये जुर्माना वसूलकर दोनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया। गाड़ियों में काठ मंडी स्थित अग्रवाल स्टील नामक डीलर से यह माल खरीदा गया था। ऐसे में उनकी ओर से यह राशि जमा कराई गई है। अग्रवाल स्टील डीलर के सीए बिजेंद्र जिदल ने बताया कि दोनों गाड़ियां वजन होने के लिए जा रही थी। दुकानदार की ओर से उनका चालान नहीं भरा गया। अगर चालान भर दिया जाता तो दोनों गाड़ियां नहीं पकड़ी जाती। वर्जन..

    बिना बिल पकड़ी गई दोनों गाड़ियों में लदे माल के व्यापारी से 72 हजार रुपये की राशि वसूली गई है। इसमें 36 हजार रुपये टैक्स व 36 हजार रुपये जुर्माना शामिल है। सरकारी काम में बाधा डालने व हाथापाई करने वाले त्रिवेणी स्कूल के संचालक एस श्याम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना शहर में शिकायत दी गई है।

    ----रोहित शर्मा, ईटीओ, आबकारी एवं कराधान विभाग, बहादुरगढ़। वर्जन..

    आबकारी विभाग के अधिकारी के साथ बदसलूकी बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी। मेरे विभाग का अधिकारी अपनी ड्यूटी निभा रहा था। इस दौरान अधिकारी से बदसलूकी व हाथापाई करना बिल्कुल गलत है। इस पूरे मामले को लेकर मैंने बदसलूकी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों।

    ----कुलदीप मलिक, उप आयुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग, बहादुरगढ़। वर्जन...

    आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    ---रोहताश, जांच अधिकारी, थाना शहर।

    ---------------

    कृष्ण