Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय स्कूल में ऑनलाइन क्विज और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 08:30 AM (IST)

    राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्विज और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इ

    राजकीय स्कूल में ऑनलाइन क्विज और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन क्विज और पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता स्कूल प्राध्यापिका सुशीला सांगवान ने की।

    प्रतियोगिता में नौवीं से बारहवीं की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शपथ ली। एनएसएस प्रभारी सुशीला सांगवान ने बताया कि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में एनएसएस यूनिट व ब्रहमशक्ति संजीवनी अस्पताल, बाबा दूधाधारी सेवा समिति के सहयोग से जसौर खेड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना काल में रक्तदान करके हम राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। देश भक्ति की भावना व समाज सेवा की भावना जागृत करने के लिए इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शारीरिक दूरी का ध्यान रख रक्तदाताओं व एनएसएस सेविका अनु, नीलाक्षी शर्मा, रूबी ने भाग लिया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें