Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahadurgarh Fire Incident: घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत, पुलिस घटना की कर रही जांच

    By Agency Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 09:08 AM (IST)

    Bahadurgarh Fire News बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में एक घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत। प्रतीकात्मक फोटो

    एएनआई, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में एक घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि "पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जिसमें कमरे में दो सगी बहनें नजर आ रही हैं, जिनमें से एक 6 साल की और दूसरी 6 महीने की है। ऐसा लग रहा है कि दोनों की जलकर मौत हो गई है। पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।”