Bahadurgarh: सभी मेट्रो स्टेशनों पर 32 घंटे बंद रहेगी पार्किंग की सुविधा, 15 अगस्त के बाद शुरू होंगी सेवाएं
बहादुरगढ़ में सुरक्षा की दृष्टि से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी। बहादुरगढ़ में भी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 32 घंटे के लिए बंद रहेगी। 14 अगस्त की सुबह छह बजे पार्किंग बंद कर दी जाएगी और 15 अगस्त की दोपहर बाद दो बजे तक पार्किंग बंद रहेगी। इसके बाद पार्किंग खोल दी जाएंगी।
बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। सुरक्षा की दृष्टि से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी। बहादुरगढ़ में भी मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग 32 घंटे के लिए बंद रहेगी। 14 अगस्त की सुबह छह बजे पार्किंग बंद कर दी जाएगी और 15 अगस्त की दोपहर बाद दो बजे तक पार्किंग बंद रहेगी। इसके बाद पार्किंग खोल दी जाएंगी।
पार्किंग के लिए यात्रियों को तलाशने पड़ेंगे अन्य विकल्प
पार्किंग बंद होने की वजह से मेट्रो यात्रियों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ेगी। स्वतंत्रता दिवस के दिन दो बजे के बाद ही मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधा मिल सकेगी। डीएमआरसी की ओर से सभी पार्किंग बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।
रविवार सुबह छह बजे से कोई भी वाहन स्टेशन की पार्किंग में खड़ा नहीं किया जाएगा। उधर, सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पार्किंग बंद होने के बाद मेट्रो प्रशासन की ओर से यहां पर सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
15 को सुबह पांच बजे से चलेंगी मेट्रो ट्रेन
इस बीच डीएमआरसी की ओर से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सभी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से सुबह पांच बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी। पांच से लेकर सुबह छह बजे तक 30 मिनट की फ्रिक्वेंसी के साथ मेट्रो चलेंगी। छह बजे के बाद पूरा दिन सामान्य शेड्यूल के अनुसार ही ट्रेनें चलेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।