Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरोल पर छूटने के बाद बोले चौटाला, एसवाइएल खुदाई के लिए तैयार हो जाएं कार्यकर्ता

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 12 Feb 2017 07:12 PM (IST)

    जेबीटी भर्ती घोटाले में पैरोल पर छूटने के बाद इनेलो नेता ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं को एसवाइएल नहर की खुदाई के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा।

    पैरोल पर छूटने के बाद बोले चौटाला, एसवाइएल खुदाई के लिए तैयार हो जाएं कार्यकर्ता

    जेएनएन, बहादुरगढ़। जेबीटी भर्ती घोटाले में जेल में बंद इनेलो नेता व पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पैरोल पर छूटने के बाद रविवार को सिरसा जाते वक्त कुछ देर के लिए बहादुरगढ़ में रुके और यहां कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना। चौटाला ने कार्यकर्ताओं को एसवाइएल के मुद्दे पर तैयारियों में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि एसवाइएल नहर की खुदाई के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। बता दें, इनेलो ने 23 फरवरी से एसवाइएल की खुदाई करने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नहर को लेकर पंजाब व हरियाणा में विवाद है। कोर्ट हालांकि इस मामले में हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है, लेकिन पंजाब इस मामले में अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। पंजाब का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर एसवाइएल का निर्माण नहीं होने देगा। यही कारण है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी भी दल का हरियाणा का नेता पंजाब में किसी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गया।

    यह भी पढें: जाट आंदोलन: डील तय पर गैर जाटों को नाराज नहीं करना चाहती सरकार

    बहादुरगढ़ में कुछ देर के लिए रुके चौटाला ने कार्यकर्ताओं का सुख दुख जाना। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कार्यकर्ताओं से पूछा कि घर परिवार में सब कुशलमंगल है। फसलें ठीक तो हैं। युवाओं ने ओमप्रकाष चौटाला के साथ जमकर सेल्फी भी ली। हालांकि चौटाला ये भी कहते रहे कि फोटो खिंचवाना मना है।

    यह भी पढ़ें: जाट आंदोलन: सरकार से वार्ता बेनतीजा, बने बेहतर माहौल से जल्द हल की उम्मीद