गांवों को छोड़कर नए और पुराने बाईपास तक सीमा विस्तार का प्रस्ताव, पार्षदों ने सहमति दी तो बढ़ेगा नप का राजस्व
Bahadurgarh Nagar Parishad झज्जर रोड पर नूना माजरा के साथ लगती एचएल सिटी समेत अन्य रिहायशी कालोनियों के अलावा रोहतक रोड की ओमेक्स सिटी केएलजे फुटवियर पार्क को नगर परिषद की सीमा में लाने का विचार है। 12 मई को बैठक होगी।

बहादुरगढ़,कृष्ण। बहादुरगढ़ नगर परिषद की बैठक 12 मई को होगी। बैठक में शहर की सीमा विस्तार के साथ-साथ विकास का पूरा खाका तैयार किया गया है। एक ही झटके में शहर के समग्र विकास का प्रस्ताव है। अगर सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास होता है तो कई सालों के बाद बहादुरगढ़ नगर परिषद की चारों तरफ की सीमाएं करीब एक से दो-तीन किलोमीटर तक बढ़ जाएंगी। उत्तरी बाईपास से लेकर दक्षिणी बाईपास तक सीमा विस्तार का प्रस्ताव है।
झज्जर रोड पर नूना माजरा के साथ लगती एचएल सिटी समेत अन्य रिहायशी कॉलोनियों के अलावा रोहतक रोड की ओमेक्स सिटी, केएलजे, फुटवियर पार्क को नगर परिषद की सीमा में लाने का विचार है। इस सीमा विस्तार में आने वाले गांव जाखौदा, सराय औरंगाबाद, बालौर, परनाला, सांखौल व कसार आदि गांवों की फिरनी व लाल डोरे की सीमा के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। इन गांवों में ग्राम पंचायत ही अपने स्तर पर काम करेगी। अगर प्रदेश सरकार इन गांवों को नगर परिषद सीमा में शामिल कर इसे नगर निगम बनाने का प्रस्ताव लाती है तो तब इस विषय में विचार किया जा सकता है।
सर्वे करवाकर तैयार होगा नक्शा
पार्षदों ने शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक में इस प्रस्ताव पास किया तो सीमा विस्तार के लिए सर्वे करवाकर एक नक्शा तैयार करवाया जाएगा। इससे नगर परिषद के राजस्व में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी और शहर का विकास भी तीव्र गति से बढ़ेगा। यहीं कारण है कि नप बोर्ड की सामान्य बैठक में एक साथ 700 से ज्यादा विकास कार्यों का एजेंडा रखा गया है। हालांकि इन विकास कार्यों के लिए नगर परिषद के पास फिलहाल पर्याप्त बजट नहीं है। ऐसे में नगर परिषद सीमा विस्तार करके आय के स्त्रोत बढ़ाना चाह रही है।
करीब 15 वर्ष पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यकाल में नप की सीमा का विस्तार हुआ था। अब उनकी पुत्रवधू सरोज राठी नगर परिषद की चेयरपर्सन हैं। अब उनकी ओर से सीमा विस्तार का प्रस्ताव लाया गया है। अगर वे सीमा विस्तार करवा पाती हैं तो नप की कमाई अरबों रुपये बढ़ जाएगी और हजारों लोगों को इसका फायदा होगा।
बैठक में रखा जाएगा सीमा विस्तार का एजेंडा
नगर परिषद बहादुरगढ़ के चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद की 12 मई को होने वाली सामान्य बैठक में सीमा विस्तार का एजेंडा रखा गया है। पार्षदों की सहमति से यह प्रस्ताव पास होता है तो यह शहर के विकास के लिए एक मील का पत्थर होगा। वे शहर में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाना चाहती हूं। सीमा विस्तार से नप की आय बढ़ेगी। आय के साथ विकास खुद ब खुद बढ़ेगा।
शहर के विकास के लिए नगर परिषद की सीमा बढ़ाना जरूरीपूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेश कौशिक ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है और नगर परिषद में भी भाजपा का ही बोर्ड है। ऐसे में शहर के विकास के लिए नगर परिषद की सीमा बढ़ाना आज की जरूरत है। सीमा बढ़ने से विकास से अछूते कई क्षेत्रों में नप की ओर से काम करवाए जा सकेंगे। सीमा विस्तार से नप की आय में बढ़ोतरी होगी। चेयरपर्सन सरोज राठी का यह प्रस्ताव बहुत ही सराहनीय है। पार्षदों को भी इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाकर शहर के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।