Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहादुरगढ़ नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

    राज्य एनसीबी रोहतक की टीम ने बहादुरगढ़ में नशीले पदार्थों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें उत्तर प्रदेश के अवनीत मोहन और अतुल शामिल हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें रिमांड और न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार कार्रवाई जारी है।

    By Pardeep Bhardwaj Edited By: Pooja Tripathi Updated: Thu, 29 May 2025 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    एनसीबी टीम ने नशे का धंधा करने वाले गिरोह का किया राजफाश, पांच आरोपितों को कर चुकी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। राज्य एनसीबी रोहतक की टीम द्वारा नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का राजफाश किया गया है। इस कड़ी में पांच आरोपितों को टीम गिरफ्तार कर चुकी है।

    10 जनवरी को राज्य एनसीबी की टीम द्वारा बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक व्यक्ति को नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके संबंध में थाना शहर बहादुरगढ़ में मामला दर्ज किया गया था।

    इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी में तैनात सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र दलाल की टीम ने उत्तर प्रदेश निवासी अवनीत को गिरफ्तार किया।

    न्यायिका हिरासत में भेजे गए आरोपी

    न्यायालय से दो दिन के रिमांड पर लिया गया। इस दौरान कार्रवाई में उसके अन्य दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहन व अतुल के तौर पर की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेशानुसार अतुल को पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया।

    वहीं आरोपित अवनीत का रिमांड समाप्त होने पर उसे और आरोपित मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एनसीबी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है।