Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahadurgarh: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे के बाद DMRC को मिला सबक, अब कराएगी पूरे नेटवर्क की सुरक्षा जांच

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 05:48 PM (IST)

    metro station wall collapse दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को बड़ा सबक मिला है। अब DMRC ने पने पूरे नेटवर्क की सभी लाइनों स्टेशनों और मेट्रो यार्ड में बने भवनों की सुरक्षा संबंधी जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों को DMRCने 25 लाख रुपये देने का फैसला लिया है।

    Hero Image
    गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे के बाद DMRC कराएगी पूरे नेटवर्क की सुरक्षा जांच

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। DMRC Big Statement Metro Wall Collapse: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे के बाद इस घटना से सबक लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने पूरे नेटवर्क की सभी लाइनों, स्टेशनों और मेट्रो यार्ड में बने भवनों की सुरक्षा संबंधी जांच के निर्देश दिए हैं। पूरे नेटवर्क में सुरक्षा संबंधी जांच करने के निर्देश मेट्रो के सभी विभागों को दिए गए हैं। ये निर्देश प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुई इस अप्रत्याशित की गंभीरता को देखते हुए दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद गंभीरता से हो रही जांच

    डीएमआरसी इस घटना से संबंधित परिस्थितियों की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृति न हों, इसके लिए अब पूरे नेटवर्क में सुरक्षा संबंधी जांच की जाएगी। इसके लिए सभी विभागों के आला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। बहादुरगढ़ में ग्रीन लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन हैं और मेट्रो यार्ड भी है। मेट्रो यार्ड में स्टाफ क्वार्टर के लिए हाई राइज बिल्डिंग भी बनी हुई हैं। 

    दीवार गिरने से पांच लोग हुए थे घायल

    डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक घटना में अप प्लेटफार्म की ओर स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा वीरवार सुबह 11:04 बजे टूट कर सड़क पर गिर गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। उन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। 

    मृतकों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देगी DMRC 

    हालांकि, घायलों में से एक की दुर्भाग्यवश बाद में मृत्यु हो गई। डीएमआरसी के सिविल विभाग के दो अधिकारियों  जिनमें एक प्रबंधक एवं एक कनिष्ठ अभियंता को जांच पूरी होने तक तत्काल निलंबित कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो द्वारा मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये व गंभीर रूप से घायलों को पांच लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया है। डीएमआरसी द्वारा मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।