Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध लेने गए युवक की गला रेतकर हत्या, पार्क में मिला खून से लथपथ शव

    बहादुरगढ़ के धर्मपुरा में 19 वर्षीय यंशू की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। उसका शव बालौर रोड स्थित एक पार्क में मिला। मृतक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। यंशू के परिवार की लाल चौक पर पकौड़ों की मशहूर दुकान है। आक्रोशित लोगों ने थाने में प्रदर्शन किया और जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Pardeep Bhardwaj Edited By: Pooja Tripathi Updated: Thu, 29 May 2025 02:18 PM (IST)
    Hero Image
    दूध लेने गए युवक की गला रेतकर हत्या, पार्क में मिला खून से लथपथ शव

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के धर्मपुरा से मंगलवार रात दूध लेने गए एक युवक की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।

    उसका शव बालौर रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में खून से लथपथ हालत में मिला। हत्यारों और घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर, घटना से आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और काफी देर तक शव ही नहीं लिया। पुलिस ने बहुत जल्द इस मामले को सुलझाने का दावा किया है।

    मृतक की पहचान धर्मपुरा निवासी यंशू (19) के तौर पर की गई। वह सांपला स्थित पॉलिटेक्निक संंस्थान से पढ़ाई कर रहा था और सेक्टर-17 में अपने पिता की लस्सी की दुकान पर हाथ बंटाता था।

    रात में निकला घर से फिर कभी नहीं लौटा

    मंगलवार रात वह घर से निकला था। स्वजनाें ने बताया कि दूध लेने गया था। मगर वापस नहीं लौटा। फिर उसकी तलाश की गई। फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ।

    बुधवार सुबह भगत सिंह पार्क में यंशू का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। सैर के लिए आए लोगों को पार्क में शव नजर आया।

    पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान के बाद स्वजन भी आ गए। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में शव भेजा।

    पिता की शिकायत पर दर्ज किया केस

    मृतक यंशू दो भाईयों में बड़ा था। बताते हैं कि कुछ माह पहले उसने एक महिला से प्रेम विवाह कर लिया था। फिलहाल वह बाकी परिवार से अलग पत्नी के साथ रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पिता दीपक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। दीपक ने बताया कि रात को वह 10 बजे गया था, जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो उन्होंने यंशू की काफी तलाश की।

    बुधवार की सुबह 7 बजे उन्हें पार्क में यंशू का शव मिलने की सूचना दी गई। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। यंशु का तेजधार हथियार से बुरी तरह गला रेता गया था। सिर व शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट के निशान मिले।

    उसका मोबाइल भी गायब मिला। यंशू की हत्या किसने और क्यों की, इसको लेकर परिवार ने अनभिज्ञता जताई है। पुलिस की अब तक की जांच में कई एंगल निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

    मृतक के परिवार की है पकाैड़ों की मशहूर दुकान:

    मृतक यंशू के परिवार की शहर के लाल चौक पर पकौड़ों की मशहूर दुकान है। यंशू के दादा गंगाराम शर्मा ने यह दुकान शुरू की थी। इसको अब यंशू के परिवार के अन्य सदस्य चलाते हैं। बुधवार को दुकान पर ताला लटका था और सन्नाटा छाया रहा।

    थाना पहुंचे आक्राेशित लोग

    पहले तो स्वजनों और उनके साथ आए लोगों ने सिविल अस्पताल में ही पोस्टमार्टम में देरी पर नाराजगी जताई। बाद में हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्राेशित स्वजन व अन्य लोग थाने पहुंच गए।

    उन्होंने शव लेने से भी इनकार कर दिया। काफी संख्या में महिलाएं भी आई थी। सभी ने एक स्वर में पुलिस से जल्द मामले को सुलझने की मांग की।

    महिलाओं का कहना था कि बड़ी बेरहमी से यंशू की हत्या की गई है, जबकि कोई वजह भी नजर नहीं आई। ऐसा करने वाले कौन हैं, उन्हें तुरंत पकड़ा जाए।

    वहीं पुलिस ने स्वजनों को समझाया कि इस मामले में कई टीमें छानबीन में जुटी हैं। जल्द ही मामले को सुलझाया जाएगा। इसके बाद वे शांत हुए और अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर गए।