Bahadurgarh News: सड़क पर लड़ रहे सांड की टक्कर से ऑटो पलटा, एक की मौत और पांच घायल
बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रोड पर लड़ रहे दो सांडों की टक्कर से एक ऑटो पलट गया जिसमें सवार एक फैक्ट्री कर्मी वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घायलों में ऑटो ड्राइवर नरेंद्र और मृतक वीरेंद्र के साथी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। दिल्ली-रोहतक रोड पर लड़ रहे दो सांड एक ऑटो से टकरा गए। इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई।
जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 35 वर्षीय वीरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। घायलों में ऑटो ड्राइवर नरेंद्र के अलावा मृतक वीरेंद्र के साथी रणजीत, कुलदीप, दलीप और विक्की शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र लाइनपार इलाके में रहता था और टांडाहेड़ी स्थित फैक्ट्री में काम करता था। उसका एक बेटा है।
शुक्रवार की रात करीब आठ बजे वह साथियों समेत ऑटो में ड्यूटी पर जा रहा था। जाखौदा के नजदीक सड़क पर लड़ रहे दो सांड उनके ऑटो से टकरा गए। इससे ऑटो पलट गया। वीरेंद्र को सिर में गहरी चोट लगी। इससे उसकी मौत हो गई। घायलों में नरेंद्र व रणजीत को ज्यादा चोट लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।