Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahadurgarh News: सड़क पर लड़ रहे सांड की टक्कर से ऑटो पलटा, एक की मौत और पांच घायल

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रोड पर लड़ रहे दो सांडों की टक्कर से एक ऑटो पलट गया जिसमें सवार एक फैक्ट्री कर्मी वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घायलों में ऑटो ड्राइवर नरेंद्र और मृतक वीरेंद्र के साथी शामिल हैं।

    Hero Image
    सड़क पर लड़ रहे सांड की टक्कर से ऑटो पलटा (File Photo)

     जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। दिल्ली-रोहतक रोड पर लड़ रहे दो सांड एक ऑटो से टकरा गए। इससे ऑटो पलट गया और उसमें सवार एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई।

    जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 35 वर्षीय वीरेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। घायलों में ऑटो ड्राइवर नरेंद्र के अलावा मृतक वीरेंद्र के साथी रणजीत, कुलदीप, दलीप और विक्की शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र लाइनपार इलाके में रहता था और टांडाहेड़ी स्थित फैक्ट्री में काम करता था। उसका एक बेटा है।

    शुक्रवार की रात करीब आठ बजे वह साथियों समेत ऑटो में ड्यूटी पर जा रहा था। जाखौदा के नजदीक सड़क पर लड़ रहे दो सांड उनके ऑटो से टकरा गए। इससे ऑटो पलट गया। वीरेंद्र को सिर में गहरी चोट लगी। इससे उसकी मौत हो गई। घायलों में नरेंद्र व रणजीत को ज्यादा चोट लगी।

    comedy show banner
    comedy show banner