Bahadurgarh Breaking: 24 घंटे के भीतर मिला एक और नवजात का शव, कुत्तों ने नोच खाया शरीर
24 घंटे के अंदर बहादुरगढ़ में एक और नवजात बच्चे का शव मिला है। शव को कुत्तों द्वारा नोचा गया है। बच्चे के शव को जानवरो द्वारा इस कदर नोच-नोच कर खाया है कि बस नवजात का सिर और एक हाथ ही बचा है। शहर की पुलिस को बच्चे का शव शहर से सटे गांव सांखौल में झाड़ियों में मिला।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। नवजात शिशुओं के शव मिलने की घटनाएं मानों रुकने का नाम नहीं ले रही है। इंसानियत तो जैसे खत्म हो गई है। 24 घंटे के अंदर बहादुरगढ़ में एक और नवजात बच्चे का शव मिला है। शव को कुत्तों द्वारा नोचा गया है। बच्चे के शव को जानवरो द्वारा इस कदर नोच-नोच कर खाया है कि बस नवजात का सिर और एक हाथ ही बचा है। शहर की पुलिस को बच्चे का शव शहर से सटे गांव सांखौल में झाड़ियों में मिला।
जंगल में महिलाओं ने देखा नवजात का शव
बता दें कि गांव की कुछ महिलाएं जंगल में गई हुई थी, उनके द्वारा नवजात के शव को देखा गया और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।