बहादुरगढ़ में अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर होने लगी कार्रवाई, छोटी दुकानों पर भी हो रही छापामारी
अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से सिर्फ ग्रीन पटाखों को बेचने की अनुमति दी गई है और वह भी सिर्फ लाइसेंस लेकर। साथ ही आंबेडकर स्टेडियम में पटाखों के स्टाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से सिर्फ ग्रीन पटाखों को बेचने की अनुमति दी गई है और वह भी सिर्फ लाइसेंस लेकर। साथ ही आंबेडकर स्टेडियम में पटाखों के स्टाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने बिना अनुमति व लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। थाना शहर पुलिस ने नजफगढ़ रोड से एक युवक को अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए पकड़ा है। उसके कब्जे से भारी मात्रा पटाखे बरामद किए गए हैं। बरामद पटाखों में ग्रीन पटाखों की संख्या काफी कम थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपित युवक के पटाखे जब्त कर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना शहर की एक टीम नजफगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक नजफगढ़ रोड पर पुरानी चुंगी के पास स्टाल लगाकर पटाखे बेच रहा है। वह ऊंची-ऊंची आवाज में बोलकर राहगीरों को पटाखे बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। उसकी पहचान आनंद नगर निवासी राममेहर के रूप में हुई। उसके कब्जे से छह पैकेट सूतली बंब, तीन पैकेट लक्ष्मी बंब, नौ पैकेट किंग आफ किंग, सात पैकेट हाइड्रो बंब, तीन पैकेट बुलेट बंब, तीन पैकेट छोटे बुलेट बंब आदि बरामद किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने लोगों से अपील की कि वे ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करें। शहर के लोग ग्रीन दीपावली मनाएं। ग्रीन पटाखे ही छोड़ें, ताकि दीपावली पर प्रदूषण काफी कम हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।