बहादुरगढ़ थाने में तैनात सिपाही की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस; परिवार में कोहराम
Bahadurgarh Head Constable Death बहादुरगढ़ थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अंकुर राणा की शुक्रवार को स्याना कस्बे में उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला हृदय गति रुकने का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद से परिवार में मातम पसरा है।

संवाद सहयोगी, बहादुरगढ़। थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की शुक्रवार को स्याना कस्बे में उसके आवास पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। प्रथमद्ष्ट्रया मामला हृदय घात का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहादुरगढ़ थाने में अंकुर राणा उम्र करीब 38 वर्ष हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह वर्तमान में स्याना कस्बे में अपने बीबी बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार की शाम जब वह डयूटी पर नहीं पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनसे फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन काफी देर तक भी फोन रिसिव नहीं हुआ।
डॉक्टरों ने इलाज के दौरान किया मृत घोषित
इसके बाद किसी अनहोनी से ग्रसित पुलिस ने वहां संपर्क किया तो मकान अंदर से बंद मिला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरीके से मकान के अंदर प्रवेश किया तो वह अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस ने उनको आनन-फानन में एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी अब्दुल रहमान की न्यायिक हिरासत बढ़ी, अलकायदा से जुड़े होने का खुलासा
इसके बाद स्याना पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए स्वजन को सूचना दे दी है। वहीं इस दुखद घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजन में हाहाकार मच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।