वैश्य बीएड कालेज में किया गया माडल प्रदर्शनी का आयोजन
वैश्य बीएड कालेज में सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा माडल प्रदर्शनी का आयोज
बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): वैश्य बीएड कालेज में सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इसमें छात्राओं ने सभी विषयों के वर्किंग और नान वर्किंग प्रतिमानों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ से डा गीता, चांदीराम भारद्वाज (पीजीटी, संस्कृत), रितु (पीजीटी राजनीतिक विज्ञान) व सुरेश कुमार वर्मा (पीजीटी, फिजिक्स) रहे। प्रदर्शनी में बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने भावी अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण सहायक सामग्री शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और शिक्षण सहायक सामग्री विद्यार्थियों में स्थाई अधिगम का विकास करती है। महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन होता रहता है, जिससे भावी अध्यापिकाओं में शिक्षण कौशल का विकास हो। इस प्रदर्शनी में मैथ ग्रुप में प्रथम स्थान श्वेता कौशिक द्वारा बनाए गए माडल को मिला, द्वितीय स्थान कशिश मित्तल को व तृतीय स्थान आरती को मिला, जबकि सांत्वना पुरस्कार साक्षी व कुमकुम को मिला। विज्ञान ग्रुप में प्रथम स्थान कविता बल्हारा, द्वितीय स्थान आरती व तृतीय स्थान काजल, दीपिका, चुटकी ने प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार शीतल, भूमिका, रितु गोयल व प्रियंका ने प्राप्त किया। सामाजिक विज्ञान, इकनामिक्स व कामर्स ग्रुप में प्रथम स्थान गीतिका, द्वितीय स्थान शिवानी व ज्योति, तृतीय स्थान नीलम, कोमल व पूजा रानी ने प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार लक्ष्मी, नीतू व सुरभि ने प्राप्त किया। लैंग्वेज ग्रुप में प्रथम स्थान पर निशा गर्ग, द्वितीय स्थान विशाखा चौधरी, तृतीय स्थान दीक्षा व पूर्णिमा ने प्राप्त किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार प्रीति व नीरज ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल, शिवम भारती हाई स्कूल और मान सिंह हाई स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी में लगाए गए माडल का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने सभी अतिथिगणों का माला, पटका, स्मृति चिन्ह व प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनका धन्यवाद किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन सामाजिक विज्ञान संकाय की प्रभारी डा. पूनम राणा द्वारा करवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।