इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने ली जोन प्रभारी व अध्यक्षों की बैठक, पार्टी संगठन को मजबूत करने के दिए निर्देश
नफे सिंह राठी ने कहा कि जब पार्टी का संगठन बूथ स्तर से मजबूत होगा तो चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है।

बहादुरगढ़(विज्ञप्ति): इनेलो का संगठन दिनोंदिन मजबूती की ओर अग्रसर है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत करने का सिलसिला लगातार जारी है। यह कहना है इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का। वह शुक्रवार को हलका बहादुरगढ़ के दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय में नवनियुक्त जोन प्रभारियों व अध्यक्षों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सभी जोन प्रभारियों व अध्यक्षों को संबोधित करते हुए नफे सिंह राठी ने कहा कि जब पार्टी का संगठन बूथ स्तर से मजबूत होगा तो चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है। इसलिए हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत व लगन के साथ लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करें। जोन की कार्यकारिणी बनने के बाद अब वार्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे, जिसके लिए सभी जोन अध्यक्षों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा उन्होंने जोन प्रभारियों व अध्यक्षों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है, इसलिए हर कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए पूरी तैयारी के साथ जुट जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पार्टी को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बूथ स्तर पर मजबूत करें व बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताएं ताकि आने वाले समय में इनेलो की सरकार बने। उन्होंने कहा कि इनेलो का संगठन बहुत मजबूत है। बैठक में धर्म सिंह गोठवाल, पंडित सत्ते, राजबीर परनाला, रामनिवास सैनी, एमडी महेंद्र, राज सिंह वर्मा, निवर्तमान पार्षद संदीप, सुरेश राठी, सोमबीर जून, राजेंद्र कोच मांडौठी, बल्ले बराही, जगबीर सुहाग, सूर्यकांत बोंदवाल, अजय कादियान व प्रवीण दलाल जोन अध्यक्ष मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।