गौरिया में मनाया हरियाणा पर्यटन दिवस, हाईकोर्ट के रिटायर जज हरनाम सिंह ठाकुर ने किया पौधारोपण
उन्होंने कहा कि अतिथि देवो भव हमारी संस्कृति और पहचान है। इसी पहचान को हरियाणा पर्यटन विभाग बखूबी आगे बढ़ा रहा है। ...और पढ़ें

बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति): हरियाणा पर्यटन विभाग अतिथि सत्कार सेवाओं में अग्रणी है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर जज हरनाम सिंह ठाकुर हरियाणा पर्यटन दिवस के अवसर पर बहादुरगढ़ स्थित गौरिया टूरिस्ट कांप्लेक्स में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अतिथि देवो: भव हमारी संस्कृति और पहचान है। इसी पहचान को हरियाणा पर्यटन विभाग बखूबी आगे बढ़ा रहा है। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गौरिया परिसर में पौधारोपण किया। गौरिया प्रबंधन द्वारा पर्यटन दिवस पर पहुंचे ग्राहकों का विशेष रूप से अभिनंदन किया। गौरिया टूरिस्ट कांप्लेक्स के प्रबंधक राजकुमार शर्मा ने हरियाणा पर्यटन दिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग ने आज से 30 सितंबर 2021 तक आनलाइन रूम बुकिग पर 20 फीसद डिस्काउंट देने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि शहरवासियों के एक और अच्छी खबर है कि गौरिया टूरिस्ट कांप्लेक्स का जायकेदार खाना अब घर पर भी मंगवा सकते हैं। होम डिलीवरी सिस्टम के तहत ग्राहक को जोमैटो एप पर गौरिया का खाना बुक करना होगा। इसमें 99 रुपये की वैज थाली सितंबर माह के लिए स्पेशल रखी गई है। प्रबंधक दिनेश मलिक ने बताया कि इंडियन आयल डे भी गौरिया पेट्रोल पंप पर केक काटकर मनाया गया। एक ग्राहक संजय कुमार से केक कटवाकर गाड़ी में तेल डलवाने पहुंचे ग्राहकों को केक खिलाया गया। दिनेश मलिक ने बताया कि वाहन चालकों को तेल बचाने के तरीके भी बताए गए। इस अवसर पर सुनील कुमार, प्रीति रानी, दिनेश कुमार, आजाद सिंह चौपड़ा, नरेश कुमार, जसवंत सिंह, दयालराम, कुलदीप सिंह, अमन कुमार आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।