सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को भी मिलगी स्कालरशिप: एसडीएम
हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार अब सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को भी उनकी उपलब्धि के आधार पर स्कालरशिप मिलेगी। किसी प्रतियोगिता में पदक जीतने पर भी खिलाड़ी को अलग से इनाम की राशि मिलेगी।
बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार अब सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को भी उनकी उपलब्धि के आधार पर स्कालरशिप मिलेगी। किसी प्रतियोगिता में पदक जीतने पर भी खिलाड़ी को अलग से इनाम की राशि मिलेगी।
एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल की है। सरकार खिलाड़ियों को हर स्तर पर मदद उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी आड़े ना आने दी जाए। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि पहले यह स्कालरशिप केवल अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को ही मिलती थी। सरकार के निर्णय के अनुसार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 84 हजार रुपये सालाना, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 72 हजार रुपये सालाना और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रुपये सालाना की स्कालरशिप मिलेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रुपये सालाना, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 48 हजार रुपये सालाना और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 36 हजार रुपये सालाना की स्कालरशिप मिलेगी। इसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 42 हजार रुपये सालाना, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 36 हजार रुपये सालाना और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 30 हजार रुपये सालाना की स्कालरशिप मिलेगी। महिला खिलाड़ियों को इसके अतिरिक्त एक हजार रुपये मासिक तौर पर भी दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्कालरशिप की राशि के अलावा किसी प्रतियोगिता में पदक जीतने पर सरकार के नियमों के अनुसार इनाम की राशि भी खिलाड़ी को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।