Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध वसूली के मामले में गैंगस्टर करतार मांडोठी साथी समेत गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2020 08:00 AM (IST)

    झज्जर पुलिस की एक टीम ने दो आरोपितों को जबरन वसूली के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति से धमकी देते हुए अवैध रूप से रुपये मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर करतार मांडोठी व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है।

    अवैध वसूली के मामले में गैंगस्टर करतार मांडोठी साथी समेत गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : झज्जर पुलिस की एक टीम ने दो आरोपितों को जबरन वसूली के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति से धमकी देते हुए अवैध रूप से रुपये मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर करतार मांडोठी व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह बहादुरगढ़ में दूध का काम करता है। गांव मांडोठी निवासी करतार और उसके साथियों ने उससे 15 से 20 हजार रुपये प्रति माह मंथली के तौर पर मांगे थे। जान से मारने की धमकी देते हुए वह बार-बार पैसे देने का दबाव बना रहे थै। रुपये न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में आरोपितों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित मांडोठी निवासी करतार और उसके साथी अशोक को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner