पेड़-पौधों से ही सुधरेगा पर्यावरण
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: दैनिक जागरण की पौधे लगाए वृक्ष बचाएं मुहिम के तहत बृहस्पि
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:
दैनिक जागरण की पौधे लगाए वृक्ष बचाएं मुहिम के तहत बृहस्पतिवार को गाव आसौदा में पौध रोपण किया गया। दैनिक जागरण ने गाव आसौदा के बाबा संतोष दास युवा क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर गाव के सूरा तालाब व शिव मंदिर पर तालाब के चारों ओर पौधे लगाए। क्लब के सदस्यों ने इस दौरान 100 से ज्यादा पौधे लगाए।
क्लब के सदस्यों को पौधरोपण के लिए दिनेश कौशिक व वेदव्रत दलाल ने प्रोत्साहित किया। सदस्यों ने बढ़-चढ़कर पौधरोपण में हिस्सा लिया और पौधों का संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। क्लब के सदस्य पौधों के साथ बड़े चाव के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रहे थे और उन्होंने अन्य लोगों से भी पौध रोपण करने का आह्वान किया।
आसौदा निवासी मा. दिनेश कौशिक ने कहा कि दैनिक जागरण की यह मुहिम सराहनीय है। आज पूरा विश्व पेड़ पौधों की कमी के चलते चलते प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। उद्योगों की संख्या बढ़ रही है और पेड़ खत्म होते जा रहे हैं। इसी कारण बीमारिया फैल रही हैं। पर्यावरण सुरक्षित रख कर हम बीमारियों से बच सकते हैं। यह तभी संभव होगा, जब हमारे चारों तरफ हरियाली ही हरियाली होगी। इसलिए दैनिक जागरण की यह पहल बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वे भी इस मौसम में अपने क्षेत्र में भारी संख्या में पेड़ पौधे लगाएंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करेगे। वेदव्रत दलाल ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। दैनिक जागरण ने महत्वपूर्ण कदम उठाकर सराहनीय पहल की है। दैनिक जागरण गु्रप हमेशा ही समाज हित के कार्य करता रहता है। जुलाई माह में पेड़ पौधे लगाने की मुहिम शुरू करके दैनिक जागरण ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया, क्योंकि पेड़ पौधे जितने अधिक होंगे, उतना ही वातावरण शुद्ध होगा। वही हमें इन पेड़ पौधों से बहुत से लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे इंसान के लिए जीवन रक्षा कवच का काम करते हैं। पेड़ पौधे हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड गैस को ग्रहण करके आक्सीजन गैस छोड़ते हैं, जिससे वातावरण में शुद्धि रहती है। पेड़ पौधों से हमें लकड़िया व दवाइया भी मिलती है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इनके बगैर मनुष्य जाति का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को यह समझ लेना चाहिए कि पौधे लगाना व उसके बाद उनकी देखभाल जरूरी कार्य है। हर व्यक्ति को यह संकल्प भी लेना चाहिए कि वह किसी भी खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाए। खुद का जन्मदिन हो या घर में किसी बच्चे का जन्म हो, एक पौधा जरूर लगाएं। छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ी सफलता मिलेगी। आज जितनी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं या विभिन्न कारणों से सूख जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा संख्या में पौधे लगाने की जरूरत है।
इस मौके पर क्लब के सदस्यों में मंजीत, लव सिंह, सर्वजीत, दिनेश, नरेद्र, साहिल, रोहित, राहुल, टिंकू, जसविंद्र आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।