कोरोना से जंग में हथियार बन रहा प्लाज्मा, डीआइजी ने की दान करने की अपील
कोरोना से जंग में प्लाज्मा हथियार बन रहा है। कोरोना से जो लोग ठीक हो चुके हैं उनके प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद मिल रही है। ऐसे में ड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : कोरोना से जंग में प्लाज्मा हथियार बन रहा है। कोरोना से जो लोग ठीक हो चुके हैं, उनके प्लाज्मा से कोरोना संक्रमितों के इलाज में मदद मिल रही है। ऐसे में डीआइजी एवं झज्जर के एसपी अशोक कुमार ने कोरोना को हराने वालों से प्लाज्मा दान करने की अपील की है।
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से तमाम एहतियात के बावजूद संक्रमण फैल रहा है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस बीच संक्रमित लोगों में से अधिकतर ठीक हो चुके हैं। ऐसे में कोविड-19 को हराने वाले कोरोना वॉरियर दूसरों को संक्रमण की चपेट से निकाल सकते हैं। जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं, उनका प्लाज्मा दूसरे संक्रमितों के लिए वरदान साबित हो सकता है। डीआइजी अशोक कुमार ने अपील की कि महामारी संक्रमण से निजात दिलाने के लिए संक्रमण से उभर चुके लोगों को आगे बढ़कर प्लाज्मा दान करना चाहिए। कोरोना महामारी मानव जीवन के लिए बड़ा संकट है। इस वायरस की चिकित्सा के लिए प्लाज्मा थैरेपी एक विकल्प के रूप में उभरकर आई है। इससे बहुत से कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्लाज्मा को किसी भी तरह पैदा नहीं किया जा सकता। इसे केवल कोरोना से स्वस्थ हो चुके व्यक्ति से ही प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए स्वस्थ हो चुके लोगों को अपना प्लाज्मा दान करके कोरोना संक्रमितों को जीवन दान देना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।