Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को दिए बाल सुरक्षा के टिप्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2021 07:20 AM (IST)

    बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रखें।

    Hero Image
    बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को दिए बाल सुरक्षा के टिप्स

    ब<स्हृद्द-क्तञ्जस्>चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रखें।

    फोटो-10: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

    हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय योजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र के अंतर्गत गांव जाखौदा स्थित स्कूल में छात्रों के लिए सामाजिक जागरूकता और मनोवैज्ञानिक प्रेरणा के माध्यम से बाल सुरक्षा विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में भाग लिया। अनिल मलिक ने छात्रों को जीवन में सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मलिक ने कहा कि सकारात्मक सामाजिक जागरूकता से किसी भी समस्या का समाधान मुमकिन है। जब भी किसी व्यक्ति के मन में किसी जिज्ञासावश कोई सवाल उत्पन्न होता है तो उस से जुड़े कुछ अन्य सवाल भी होते हैं। जिसमे पूर्व अनुभव, स्वयं की समझ, समस्या समाधान की योग्यता व निर्णय क्षमता का महत्व आदि। उन्होंने कहा कि छात्रों को अच्छे नागरिक बनाना अभिभावक व समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए जागरूकता, खुली चर्चा, सहभागिता, संबंधित विषय ज्ञान, अनुभव सांझा करने का साहस जैसे विषय महत्वपूर्ण हैं। मलिक ने कहा कि मनोवैज्ञानिक प्रेरणा केवल आपको रास्ता दिखा सकती है। तय खुद करना है कि आपको किस रास्ते पर कैसे चलना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपनी खूबियों व कमजोरियों को दूसरों से बेहतर जानता है। मंडलीय बाल कल्याण ने कहा कि बाल सुरक्षा तो सही मायने में तब है जब हम किसी घटना से पहले ही उचित कदम उठा सकें। इसके लिए जरूरी है पहले से ही सावधान रहना। अभिभावक अपने बच्चों के साथ खुला संवाद करें। कभी भी संकुचित, शर्मिन्दा, बोझिल, हतोत्साहित, निराश नहीं बल्कि खुली विचारधारा, गौरवान्वित, मददगार, उत्साहित, खुशदिल, भरोसेमंद माहौल में संवाद करें। बाल सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के बारे में भी बच्चों को बार-बार बताते रहें जैसे कि अनजान व्यक्ति से एकांत में ना मिलें, वातावरण के प्रति संवेदनशील रहें, आत्मरक्षा के गुर विकसित करें, स्कूल की गरिमा और पवित्रता को समझाएं और बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत रखें। बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट रखें। कार्यक्रम में लवकेश, विश्वदीप व अभिजीत, महेंद्र सहित उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें